Kanpur: कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को एक बार फिर रेल सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई जब दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर चल रही मालगाड़ी के सामने रेलवे ट्रैक पर एक अग्निशमन सिलेंडर मिला। लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोका और अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी।
फिर रेलवे ट्रैक पर मिला सिलेंडर
सूचना मिलते (Kanpur) ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिलेंडर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच के अनुसार, इस सिलेंडर के मिलने के पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि इस तरह की यह दूसरी घटना है। कुछ समय पहले ही कानपुर में पुष्पक एक्सप्रेस के सामने भी इसी तरह का एक अग्निशमन सिलेंडर ट्रैक पर मिला था, जिससे बड़ा हादसा टल गया था।
यह भी पढ़े: गांधी जी के 7 क्रांतिकारी आंदोलन, जिन्होंने अंग्रेजों को भागने पर किया मजबूर
रेलवे सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और जल्द से जल्द इस घटना के पीछे के दोषियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत हैं। अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ट्रैक की निगरानी और सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।