Kanpur theft: कानपुर के नजीराबाद इलाके में चोरी की एक अजीबो-गरीब वारदात सामने आई है, जहां एक नशे में धुत चोर घर में घुसा, अलमारी का लॉकर तोड़ा, नकदी और जेवर चुराए और फिर वहीं बेड पर गहरी नींद में सो गया। सुबह जब घर के लोग जागे तो सामने बिस्तर पर चोर को सोता देख दंग रह गए। जेब की तलाशी लेने पर चोरी का सारा माल बरामद हुआ। गुस्साए परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। Kanpur पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
नशे में धुत चोर ने की दो घरों में सेंधमारी
नजीराबाद थाना क्षेत्र के मरियमपुर रेलवे लाइन पर रहने वाले फैक्ट्री कर्मी विनोद कुमार और उनके भाई अनिल कुमार के घर यह घटना शनिवार देर रात की है। मोहल्ले का ही रहने वाला अरुण कुमार चोरी के इरादे से पहले विनोद के घर घुसा। उसने वहां अलमारी का लॉकर तोड़कर नकदी और जेवर चुराए। इसके बाद वह बगल में रहने वाले विनोद के भाई अनिल के घर पहुंचा और वहां भी लॉकर तोड़ डाला।
चोरी के बाद बेड पर ही सो गया चोर
अनिल के घर चोरी करने के बाद चोर इतना नशे में था कि भागने की बजाय उसी के बेड पर लेटकर गहरी नींद में सो गया। रविवार सुबह जब अनिल की नींद खुली तो बेड पर अरुण को देखकर वह हैरान रह गए। कमरे में सामान बिखरा था, जिससे सारा माजरा समझ में आ गया। अरुण की जेब की तलाशी ली गई तो उसमें नकदी और सोने-चांदी के गहने बरामद हुए।
परिजनों ने की धुनाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुस्साए परिजनों ने अरुण की जमकर पिटाई की और फिर Kanpur पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी राजकेसर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जा चुका है।
पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब चोर वारदात के बाद वहीं सो गया हो। सितंबर 2023 में नौबस्ता के कृष्णा विहार निवासी इंद्र कुमार तिवारी के घर में भी कुछ चोर घुसे थे। उन्होंने चोरी से पहले शराब पार्टी की और एक चोर मौके पर ही सो गया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो अन्य चोरों को भी पकड़ा था। नजीराबाद की यह घटना एक बार फिर ऐसे ही चोरों की करतूतों को उजागर कर रही है।