Kanpur Ordnance Factory: कानपुर से पाकिस्तान तक जासूसी का खेल! ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मचारी गिरफ्तार

कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से पाकिस्तान को गोपनीय सूचनाएं भेजने के आरोप में एटीएस ने जूनियर वर्क्स मैनेजर कुमार विकास को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोशल मीडिया और लूडो एप के जरिए पाकिस्तानी एजेंट को संवेदनशील जानकारी भेजी।

Kanpur

Kanpur Ordnance Factory: उत्तर प्रदेश के कानपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान तक पहुंचाने के आरोप में एटीएस ने एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम कुमार विकास है, जो Kanpur ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था। एटीएस ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी एजेंट से संपर्क किया था। बाद में दोनों की बातचीत लूडो एप के माध्यम से भी हुई। आरोपी ने फैक्ट्री से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां और मशीनों की तस्वीरें पाकिस्तानी एजेंट को भेज दीं। इस खुलासे के बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हड़कंप मच गया है और वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने फोन तक बंद कर लिए हैं।

एटीएस का ऑपरेशन और गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने 13 मार्च को हजरतपुर फिरोजाबाद से एक अन्य कर्मी रविंद्र कुमार को हिरासत में लिया था। पूछताछ में सामने आया कि रविंद्र कुमार की बातचीत पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से होती थी। जांच के दौरान पता चला कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में कार्यरत कुमार विकास भी इस नेटवर्क से जुड़ा है। एटीएस ने आरोपी को कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ से गिरफ्तार किया।

सोशल मीडिया के जाल में फंसा कर्मचारी

पूछताछ में कुमार विकास ने एटीएस को बताया कि उसकी दोस्ती पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से फेसबुक पर हुई थी। दोनों ने पहले दोस्ती की और फिर बातचीत का सिलसिला लूडो एप तक पहुंचा। इसी दौरान आरोपी ने Kanpur ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की मशीनों से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां और मौके की तस्वीरें एजेंट को भेज दीं। एटीएस के मुताबिक, आरोपी ने पाकिस्तान तक कई अहम जानकारियां पहुंचा दीं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

फैक्ट्री में मचा हड़कंप

इस सनसनीखेज खुलासे के बाद Kanpur ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हड़कंप मच गया है। अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। कई वरिष्ठ अफसरों ने अपने फोन बंद कर लिए हैं। फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है। एटीएस की एक टीम लगातार पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा की जांच कर रही है।

सुरक्षा एजेंसियों में हलचल

एटीएस के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके संपर्कों की भी जांच की जा रही है। इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। केंद्रीय एजेंसियां भी मामले की तह तक जाने के लिए जुटी हुई हैं। आरोपी कुमार विकास के खिलाफ देशद्रोह सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

इस गिरफ्तारी ने सुरक्षा तंत्र को झकझोर कर रख दिया है और अब इस मामले की गहन जांच जारी है।

यहां पढ़ें: Nagpur violence: मास्टरमाइंड फहीम शमीम के इशारे पर भीड़ ने किया पुलिस पर हमला, महिला पुलिसकर्मी से छेड़खानी का भी आरोप

Exit mobile version