शहीद शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात.. पाकिस्तान पर तीखा वार, पीएम मोदी के कानपुर दौरे की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर में पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने साफ किया कि भारत अब हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

PM Modi

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर में पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने साफ किया कि भारत अब हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। पीएम मोदी ने कहा कि परमाणु हथियारों की धमकियों से भारत भयभीत होने वाला नहीं है।

शुक्रवार को पीएम मोदी ने कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने 47,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। यहाँ पीएम मोदी के भाषण के प्रमुख बिंदु प्रस्तुत हैं।

PM Modi के कानपुर दौरे की बड़ी बातें

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा, “अगर मैं साफ कनपुरिया अंदाज में कहूं, तो दुश्मन चाहे कहीं हो, उसे सबक सिखाया जाएगा।”

2. उन्होंने कहा कि पहलगाम के कायरतापूर्ण आतंकी हमले में कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी शहीद हो गए। बेटी एशान्या की पीड़ा, कष्ट और आक्रोश को हम सब समझ सकते हैं। हमारी बहनों-बेटियों का यह गुस्सा ऑपरेशन सिंदूर के रूप में दुनिया ने देखा।

3. पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं दोहराता हूं, ऑपरेशन सिंदूर में गिड़गिड़ाने वाला दुश्मन किसी भ्रम में न रहे। ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ।”

4. उन्होंने कहा, “भारत ने आतंक के खिलाफ तीन सिद्धांत तय किए हैं। पहला, हर आतंकी हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा, जिसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं तय करेंगी। दूसरा, भारत परमाणु धमकियों से नहीं डरेगा और न ही इससे प्रभावित होगा। तीसरा, आतंक के आका और उसे संरक्षण देने वाली सरकारें एक समान हैं। पाकिस्तान का स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर का खेल अब नहीं चलेगा।”

5. पीएम मोदी ने कहा, “हमने पाकिस्तान में सैकड़ों मील अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि पाकिस्तानी सेना को युद्ध रोकने की गुहार लगानी पड़ी। कानपुर की इस धरती से मैं सेना के शौर्य को बार-बार नमन करता हूं।”

6. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत देखी। “हमारी ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में तबाही मचाई, जहां टारगेट किया, वहां धमाका हुआ। यह शक्ति आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली।”

7. उन्होंने कहा, “पहले भारत रक्षा जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर था। हमने इसे बदला। आत्मनिर्भर भारत हमारी अर्थव्यवस्था और आत्मसम्मान के लिए जरूरी है।”

8. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता में अहम भूमिका निभा रहा है। “कानपुर में पुराना आयुध कारखाना है, और सात कारखानों को आधुनिक कंपनियों में बदला गया।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रक्षा कॉरिडोर बन रहा है, और कानपुर नोड आत्मनिर्भर भारत का बड़ा केंद्र है।

यह भी पढ़े: कनपुरिया अंदाज में पाकिस्तान पर गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, ’दुश्मन कहीं भी हो अब उसे हौंक दिया जाएगा’

Exit mobile version