UP Heatwave Death: 60 घंटों में 60 से ज्यादा मौत! कानपुर के पोस्टमॉर्टम हाउस में शवों का अंबार, बाहर तक फैली बदबू

up-heatwave-death-more-than-60-deaths-in-60-hours-piles-of-bodies-in-kanpurs-postmortem-house-stench-spreads-outside

UP Heatwave Death: इस समय देश कते ज्यादातर हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। भीषण गर्मी और लू के कारण लोगों को अपनी जान जा रही है। अब तक सैकड़ों लोग गर्मी की वजह से मारे गए। यूपी के कानपुर के पोस्टमार्टम हाउस में शवों का अंबार लगा हुआ है। हालात ये हैं कि पोस्टमार्टम हाउस में शवों को रखने की जगह भी कम पड़ गई है, जिस कारण शवों की दुर्गंध 300 मीटर तक फैल गई है।

बता दें कि पिछले 60 घंटों में 60 से ज्यादा शव (UP Heatwave Death) पोस्टमार्टम हाउस में हैं। इसमें आधे से ज्यादा शव लावारिस हैं। इतने शवों के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने से वहां के व्यवस्था की पोल खुल गई है। दर्जनों शव जमीन पर पड़े हुए हैं। एक-एक टेबल पर दो-दो शव रखे गए हैं। वहीं, लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली संस्था का दावा है कि हर रोज करीब 10 से 12 शव मिल रहे हैं। गर्मी  के कारण उनकी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें : Heatwave Death: प्रचंड गर्मी और भीषण हीटवेव बना जान का दुश्मन, 300 के करीब पहुंचा मौत का आंकड़ा

300 मीटर तक फैल रही दुर्गंध

वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि कानपुर के हैलेट अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस का हाल बहुत खराब है। वहां पर केवल 4 डीप फ्रीजर हैं, जबकि दर्जनों शव हैं। एसी की व्यवस्था न होने की वजह से शवों की दुर्गंध 300 मीटर बाहर तक फैल गई है। मृतकों के परिजन दुर्गंध की वजह से अंदर की जगह सड़क के किनारे बैठने को मजबूर हैं।

मौके पर पहुंचा स्थानीय प्रशासन

मामले की जानकारी जब डीएम को दी गई तो उन्होंने एडीएम सिटी और सीएमओ को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर स्थिति से अवगत कराने को कहा है। टीम के पहुंचने के बाद वहां पर पीने के पानी को व्यवस्था करवाई गई। बता दें कि उससे पहले यहां परिजनों के लिए पानी की व्यवस्था भी नहीं थी।

Exit mobile version