World Cup के 4 ऐसे दुर्लभ संयोग, जो भारत के वर्ल्ड कप विजेता बनने का दे रहे इशारा

Rohit Sharma PHOTO

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, विश्व कप विजेता टीम बनने की प्रबल दावेदार बन गई है. इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट मैच से पहले 4 ऐसे संयोग बन रहे, जो कि टीम इंडिया के जीत का साफ संकेत दे रहे हैं.

1- भारतीय क्रिकेट टीम साल 2003 में लगातार 8 मैच जीतकर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं इस बार कंगारू टीम लगातार 8 मैच जीत कर विश्व कप के फाइनल में पहुंची है.

2- 2003 में ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार 10 मैच जीतकर विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, ठीक इसी तरह भारत भी इस साल लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा है.

3- 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लीग स्टेज में हराया था, वहीं टीम इंडिया ने भी 2023 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज में हराया है.

4- 2023 में ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार वर्ल्ड कप विजेता बनी थी, वहीं अगर टीम इंडिया के पास इस बार तीसरी बार वर्ल्ड कप विजेता बनने का का मौका है.

ये भी पढ़ें :- विदेशी सरजमीं पर देसी अंदाज में Priyanka Chopra ने मनाई दिवाली

वर्ल्ड कप 2023 में दूसरी बार भिड़ंत

दरअसल वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था. 8 अक्टूबर को हुए इस मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया था. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया और 200 के टीम लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर 41.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस तरह भारत मैच को 6 विकेट से जीत गया था.

Exit mobile version