Kanpur: मामूली विवाद को लेकर कानपुर देहात में युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

KANPUR MURDER

लखनऊ। कानपुर देहात से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर मामूली विवाद को लेकर एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है. गांव के दबंगों ने युवक की हत्या करने के बाद शव को घर में रख दिया. सुबह शव को देख परिजन बिलख पड़े और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस ने शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा

पड़ोसियों के झगड़े के बाद युवक की निर्मम हत्या

बता दें कि पूरा मामला कानपुर देहात ज़िलें के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के भज्जापुर गांव की है. यहां पर कल देर रात मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों से विनोद कुमार यादव का झगड़ा हो गया था. जिसके बाद विनोद कुमार यादव घर के पास चारपाई में सोने चला गया था. सर्दी लगने के कारण आग जलाकर आग तापने लगा था. उसी दौरान पड़ोसियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था.

कानपुर देहात में हत्या कर घर में रखा शव

झगड़े के बाद पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी मारकर विनोद कुमार यादव की हत्या कर दी. उसके बाद शव को विनोद के घर के अंदर रख बाहर से कुंडी लगा दी. दोपहर तक विनोद सोकर नही उठा तो परिजनों ने जाकर देखा कि घर की कुंडी लगी है. जब कुंडी खोलकर देखा तो विनोद मृत अवस्था मे पड़ा था. वहीं शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. जिसके बाद चचेरे भाई राम मोहन यादव ने पुलिस को सूचना दी.

घटना स्थल पर पुलिस बल की तैनाती

गौरतलब है कि सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल में जुट गये. वही विनोद के चचेरे भाई राम मोहन यादव ने विनोद कुमार की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने का आरोप पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों पर लगाया है. वही हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति अपर पुलिस अधीक्षक,सीओ,थाना प्रभारी भोगनीपुर के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गए. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि युवक का शव मिला है. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य एकत्र किए है, परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17 से बाहर हुई खानजादी बजर टास्क के चलते छोड़ना पड़ा शो

Exit mobile version