जालौन : उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्य मंत्री और जालौन के प्रभारी मंत्री संजय गंगवार ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुद माफियाओं के सरदार हैं।
संजय गंगवार ने अखिलेश यादव के माफिया वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “माफिया को सब माफिया ही दिखते हैं, जैसे गधे को सड़क पर सब गधे ही दिखते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे माफियाओं से करीबी रही है, जो उनकी माफियागिरी को उजागर करता है।
स्वच्छता अभियान में की शिरकत
संजय गंगवार अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को जालौन पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर में भाग लेने के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सरकारें विकास को गति देने के लिए लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने जालौन में चीनी मिल की स्थापना को लेकर भी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने की बात कही।
यह भी पढ़ें : बुलडोजर बाबा की धमक पर कोर्ट का डंडा, अखिलेश…
अखिलेश पर तीखा प्रहार
मंत्री ने अखिलेश यादव के हालिया माफिया वाले बयान को लेकर कहा कि खुद माफियाओं के साथ जुड़े होने के बावजूद अखिलेश सभी को माफिया दिखाते हैं। गंगवार ने कहा कि जनता अब सच्चाई जान चुकी है और 2027 के विधानसभा चुनाव में इसका उचित जवाब देगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यूपी सरकार ने अपराध को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं, और सुल्तानपुर में हुए मंगेश एनकाउंटर का हवाला देते हुए कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती और न ही अपराध जाति देखकर किया जाता है।