Arvind Kejriwal Interim Bail: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण (Lok Sabha Elections 7th Phase) का मतदान 1 जून को होने वाला है और 2 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को वापस जेल जाना होगा। वहीं केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत खत्म होने से मात्र 3 दिन पहले राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। आज 2 बजे कोर्ट केजरीवाल की इस याचिका पर सुनवाई करेगा।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत मांगी है। वहीं मेडिकल आधार पर भी उन्होंने 7 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी है। यानी केजरीवाल ने नियमित जमानत के साथ-साथ अंतरिम जमानत की भी मांग की है।
इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की वैकेशन बेंच ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत की अवधि में 7 दिन बढ़ाने से संबंधित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।
2 जून को Arvind Kejriwal को सरेंडर करने का निर्देश
बेंच ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाले मामले में पहले ही सुनवाई हो चुकी है और पहले से ही एक अलग बेंच द्वारा आदेश के लिए रिजर्व रखा गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को मौजूदा आम चुनावों के प्रचार के लिए 2 जून तक 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी। और उन्हें 2 जून तक आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था।
खराब स्वास्थ्य को लेकर मांगी जमानत
अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका में कहा कि “बिना वजह के वजन कम होना जिंदगी के लिए खतरा पैदा करने वाली बीमारियों का लक्षण है। मेरे हेल्थ की यह स्थिति आंशिक रूप से जेल अधिकारियों के कठोर व्यवहार की वजह से है। जमानत का एक और सप्ताह मुझे हेल्थ से जुड़ी परेशानियों का जायजा लेने की अनुमति देगा।”
‘अंतरिम जमानत का इस्तेमाल केवल चुनाव प्रचार में किया’
याचिका में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपनी अंतरिम जमानत का इस्तेमाल केवल चुनाव प्रचार के लिए किया है और जिसके लिए उन्हें बहुत कम समय के दौरान दिल्ली और पूरे भारत में व्यापक रूप से यात्रा करनी पड़ी है। इसके कारण उनके पास अस्पताल में जांच कराने का समय नहीं मिला। उन्होंने मैक्स अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर को अपने घर पर ही स्वास्थ्य जांच करने के लिए बुलाया।
जेल से सरकार चलाएंगे Arvind Kejriwal
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल मार्च से तिहाड़ जेल में बंद थे। बीते दिनों उन्हें लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि अगर उन्हें जमानत नहीं मिली तो वह जेल से सरकार चलाएंगे।
यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal का दावा, ‘मैं जेल से सरकार चलाऊंगा, फिर BJP की हिम्मत नहीं होगी किसी के साथ…