BPSC TRE 3 Registration 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से कक्षा 1 से 5वीं, 6 से 8वीं, 9वीं से 10वीं और कक्षा 11वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए होनो वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा कराने की आखिरी तारीख (BPSC TRE 3 Registration ) को बढ़ा दिया गया है. इससे संबंधित अन्य जानकारियों को आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है.
दी गई जानकारी के मुताबिक BPSC TRE 3 भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 फरवरी, 2024 तक बिना किसी देरी के आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि पहले लेट फीस के साथ आवेदन की आखिरी तारीख 25 फरवरी, 2024 तय की गई थी. जिसे बढ़ाकर अब 26 फरवरी, 2024 कर दिया गया है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर कर सकते हैं.
फीस –
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य या अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को BPSC टीआई- 3 के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति ( SC) अनूसूचित जनजाति ( ST) , महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 40% या उससे अधिक यानी 200 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा.
इतने पदों पर होनी है भर्ती –
आयोग ( BPSC TRE 3 Registration ) की तरफ से आवेदन करने की आखिरी तारीख को भी बढ़ा दिया गया है. वहीं पदों की बात करें तो कुल 87774 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. कक्षावार टीचर्स की वैकेंसी जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ऐसे करें आवेदन –
* बिहार तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाना होगा.
* इसके बाद होमपेज पर TRE 3.0 आवेदन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिंक करेंगे. जिसके बाद नई विंडो खुल जाएगी.
* इसके बाद उम्मीदवार (BPSC TRE 3 Registration ) पंजीकरण करें और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र को भरें.
* अपना विवरण सत्यापित करें और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
* इस पूरे प्रोसेस के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकलवा लें.