पहले Lok Sabha elections से चार गुणा ज्यादा हुए प्रत्याशी, बीते चार चुनावों में 5 हजार से ज्यादा उम्मीदवार

पहले Lok Sabha elections से चार गुणा ज्यादा हुए प्रत्याशी, बीते चार चुनावों में 5 हजार से ज्यादा उम्मीदवार

नई दिल्ली। लोकसभा में सीटों की कुल संख्या 543 हैं। इन सभी सीटों पर प्रत्यक्ष रूप से चुनाव कराए जाते हैं। बीते 7 दशक में देश में 17 Lok Sabha elections हुए हैं। जिन में हर बीते चुनाव में उम्मीदवारों की सख्यां चार गुणा बढ़ गए। देश के पहले आम चुनाव में जहां उम्मीदवारों की संख्या महज 1874 थीं वहीं 17वी लोकसभा में उम्मीदवारों की संख्या करीब 5054 हो गई।

2019 में हर सीट पर करीब 15 उम्मीदवार

चुनाव आयोग के आंकड़ों में 2019 में हुए लोकसभा के चुनाव में प्रति निर्वाचन क्षेत्र उम्मीदवारों की कुल संख्या 14.8 थी, यानि की हर सीट पर औसतन 15 उम्मीदवारों ने Lok Sabha elections  लड़ा। जबकि पहले लोकसभा चुनाव में यह संख्या महज 4.67 रही। औसतन 5 उम्मीदवारों ने उस वक्त एक सीट से चुनाव लड़ा था।

 Lok Sabha elections 1996 में सबसे ज्यादा उम्मीदवार

1996 के आम चुनाव में सबसे अधिक उम्मीदवार मैदान में थे। इस वर्ष के आम चुनाव में करीब 13952 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत अजमा रहें थे। जिसमें 12688 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। जबकि 1957 में हुए लोकसभा चुनाव में सबसे कम 1519 उम्मीदवार मैदान में उतरे।

मतदाताओं की संख्या में भी हुआ इजाफ़ा

पहले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 17.3 करोड़ थी, जो 2019 के चुनाव में बढ़कर 90 करोड़ हो गई।

किस साल कितने उम्मीदवार Lok Sabha elections लड़े

Exit mobile version