अनुचित आचरण के लिए भाजपा के 18 विधायक हुए निलंबित, निकाले गए सदन से बाहर

झारखंड विधानसभा से भाजपा के 18 विधायकों को अनुचित आचरण के कारण निलंबित कर दिया गया है। उन्हें मार्शलों की सहायता से सदन से बाहर निकाला गया है।

Jharkhand

Jharkhand: भारतीय जनता पार्टी के 18 विधायकों को गुरुवार को अनुचित आचरण के लिए 2 अगस्त दोपहर 2 बजे तक विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। इन विधायकों को मार्शलों की मदद से सदन से बाहर निकाला गया क्योंकि निलंबन के बाद उन्होंने बाहर जाने से मना कर दिया था।

ये विधायक एक दिन पहले विपक्षी विधायकों को मार्शलों की मदद से सदन से बाहर निकाले जाने का विरोध कर रहे थे। एक दिन पहले भाजपा और ऑल झारखंड (Jharkhand) स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) के विधायकों को मार्शलों की मदद से सदन से बाहर निकाला गया था।

भाजपा के 18 विधायक हुए निलंबित

इन विधायकों ने आसन के सामने से हटने से मना कर दिया था, यह कहते हुए कि वे रोजगार सहित प्रमुख मुद्दों से जुड़े उनके सवालों का जवाब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से न मिलने के विरोध में वहीं रात बिताएंगे। गुरुवार को भाजपा विधायक सदन की बैठक शुरू होने से पहले ही आसन के समक्ष आकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग को लेकर नारे लगाने लगे और उन्हें कुछ दस्तावेज फाड़ते भी देखा गया।

यह भी पढ़ें : यूपी में नहीं थम रहा अफसरों के तबादले का सिलसिला, IPS के बाद अब इन अफसरों का हुआ ट्रांस्फर

सत्र की शुरुआत से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच बहस होती देखी गई। कल सदन से बाहर निकाले गए भाजपा विधायकों ने बुधवार की रात विधानसभा लॉबी में बिताई।

Exit mobile version