AAI Alert : सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) की तरफ से ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ITI अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती ( Job Alert ) निकाली है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को nats.education.gov.in या apprenticeshipindia.org पर जाना होगा.
देखें वैकेंसी डिटेल्स –
भर्ती ( Job Alert ) के लिए ग्रेजुएट (डिग्री) अप्रेंटिस – 30 पद , डिप्लोमा अप्रेंटिस- 45 पद, आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस- 55 पद, ग्रेजुएट (डिग्री) अप्रेंटिस – 30 पदों पर आवेदन कर सकते हैं. कुल मिलाकर 130 पदों पर भर्ती निकाली गईं हैं.
क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन?
* उम्मीदवार ( Job Alert ) के पास ग्रेजुएट और डिप्लोमा – AICTE, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त ऐरोनॉटिकल,आर्किटेक्चर, ऑटोमोबाइल, सिविल, कंप्यूटर विज्ञान, डेटा एनालिसिस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, मैकेनिकल स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में रेग्यूलर 3- 4 साल का डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए.
* आईटीआई ट्रेड – इसके अलावा AICTEऔर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट,मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेनो ट्रेड्स का आईटीआई/एनसीवीटी सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा –
भर्ती ( Job Alert ) के लिए उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम 26 साल होनी चाहिए. वहीं रिजर्व कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी.
सिलेक्शन प्रोसेस –
शैक्षिक योग्यता ( Job Alert ) के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू/ Document Verification के आधार पर तैयार होगी
ये भी पढ़ें : DSSSB Vacancy 2024 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने निकाली 2354 पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास वालों के लिए शानदार मौका