बलूचिस्तान ब्लास्ट में अब तक 50 से अधिक की मौत, रेस्क्यू जारी

Balochistan BLAST PHOTO

नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए बम धमाके में अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. अभी तक इस हमले की किसी ने भी नहीं जिम्मेदारी ली है. साप्ताहिक जुमे के दिन जानबूझकर जुलूस को निशाना बनाया गया है.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस को बनाया निशाना

बता दें कि बलूचिस्तान में एक मस्जिद के पास आत्मघाती हमला हुआ था. इस बड़े हमले में DSP समेत 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के मौके पर सभी लोग इकट्ठा हो रहे थे, तभी ये आत्मघाती हमला हुआ.

अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

इस हमले के बाद बचूस्तिान में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है. वहीं अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है. यहां पर सक्रीय आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी TTP ने हमले के पीछे अपना हाथ नहीं बताया है.

ये भी पढ़ें :- Ranbir Kapoor के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Animal का धांसू टीजर हुआ रिलीज

पाकिस्तान सरकार ने की हमले की निंदा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति ने हमले की निंदा की है. एक केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जानबूझकर बलूचिस्तान में धार्मिक जगहों को निशाना बनया जा रहा है ताकि शांति भंग किया जा सके. लेकिन इस तरह के हमले को हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके साथ ही अधिकारियों ने हर संभव मदद पहुंचाने का बयान दिया है.

Exit mobile version