नई दिल्ली: क्रिकेट (Sri Lanka) एक ऐसा खेल है, जिसमें कई बार ऐसे-ऐसे मुकाबले देखें गए हैं, जिन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। एक बार फिर से इस खेल का वो नजारा देखने को मिला, जो सालों पहले भी हुआ था। चलिए बातों को ज्यादा न घुमाते हुए आते हैं सीधा अपने टॉपिक पर।
टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के बाद इन दिनों टीम इंडिया श्रीलंका (Sri Lanka) में वनडे सीरीज खेल रही है। श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त यानी शुक्रवार को खेला गया, लेकिन कौन ये जानता था कि श्रीलंका के मैदान पर वो नजारा भी देखने को मिलने वाला है, जिसके बारे में दूर-दूर तक किसी ने सोचा भी नहीं था।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला इतिहास में अपना नाम दर्ज करा चुका है, जिसकी वजह है, भारत और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच मुकाबले का टाई होना। चलिए अब जान लेते हैं आखिर इस मैच में ऐसा क्या हुआ था, जिसकी इतनी चर्चा की जा रही है। इस रोमांच से भरे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में टीम इंडिया 47.5 ओवर्स में ही 230 रनों पर सिमट गई।
इसी के चलते इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले से ऐसा दूसरी बार देखने को मिला जब कोई वनडे मैच टाई हुआ हो। रोहित ब्रिगेड इस मुकाबले को जीतने से सिर्फ एक रन पीछे रह गई। श्रीलंका और भारत के बीच इस साल का यह पहला वनडे मैच था, जो टाई हो गया। कैसे जीत की कगार पर खड़ी टीम इंडिया को जीत का स्वाद चखने स श्रीलंका के गेंदबाजों ने रोक दिया। इसे करोड़ों लोगों ने देखा।
लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर श्रीलंकाई गेंदबाज और मौजूदा टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने भारतीय टीम के हाथों से इस जीत को छीन कर मैच टाई करा दिया। असलंका ने 48वें ओवर में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने ओवर की चौथी बॉल पर शिवम दुबे को एलबीडब्ल्यू कर आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अर्शदीप सिंह को भी एलबीडब्ल्यू कर असलंका ने इस मैच को पूरी तरह से पलट दिया।
आपको बता दें, क्रिकेट के इतिहास में ये तीसरा मौका था, जब मैच के आखिर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट गिरने के बाद मैच टाई हुआ हो. इससे पहले साल 1999 में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच ऐसा नजारा देखने को मिला था, लेकिन पहली बार ऐसा कारनाम साल 1996 में देखा गया था उस वक्त भी श्रीलंकाई टीम मैदान पर थी। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच टाई रहा था। इसमें गौर करने वाली बात ये थी कि इन तीनों ही मुकाबलों में श्रीलंका टीम की मौजूदगी रही।
ये भी पढ़ें :- क्या इस टी20 वर्ल्ड कप के साथ एक नई धाकड़ टीम का उदय हो चुका है ? America को हराने में साउथ अफ्रीका के क्यों छूटे पसीने
वनडे इतिहास में भारतीय टीम के लिए ये 10वां मौका था, जब टीम इंडिया ने कोई टाई मैच खेला। साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने टाई वनडे मैच खेला था। बात अगर टीम इंडिया के पहले टाई वनडे को लेकर करें तो, साल 1991 में ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वनडे टाई मैच खेला था। श्रीलंका और भारत के बीच हुआ ये टाई वनडे दूसरा मुकाबला रहा। इससे पहले साल 2012 में श्रीलंका और भारत के बीच पहला टाई वनडे खेला गया था।