UP Board Paper Leak : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से साल 2023 – 24 के लिए हाई स्कूल ( कक्षा – 10वीं ) और 12वीं की वार्षिक (UP Board Paper Leak) परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. इस बीच यूपी बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए मैथ्स और जीव विज्ञान की परीक्षा का आयोजन 29 फरवरी, 2024 को किया गया था. हालांकि दूसरी शिफ्ट यानी के दोपहर 2 बजे होने वाली इन दोनों विषयों की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के दावे किये जा रहे हैं.
जिसको लेकर यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पेपर लीक होने की इस खबर को पूरी तरह से नकार दिया है. UPMSP सचिव दिब्याकांत शुक्ल की तरफ से आज यानी के 1 मार्च, 2024 को सोशल मीडियो प्लेफॉर्म एक्स पर जानकारी सांझा की है. जिसके मुताबिक कक्षा 12वीं गणित और जीव विज्ञान के पेपर दोपहर 2 बजे आयोजित किए गए थे, जबकि सोशल मीडिया पर इनके Question paper दोपहर 3:15 बजे शेयर किए गए हैं.
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई –
ऐसे में इस सबको लेकर बोर्ड आधिकारियों (UP Board Paper Leak) का कहना है कि – ”जब पेपर शुरु होने के 1 घंटे बाद Whatsaap या किसी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रश्नपत्र शेयर किए गए हैं तो इसको ‘पेपर लीक’ कैसे कह सकते हैं” . हालांकि इसके बाबजूद भी UPMSP की तरफ से इस मामले की जांच की जी रही है. ऐसे में दोषियों के पकड़े जाने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड (UP Board Paper Leak) कक्षा 12वीं गणित और जीव विज्ञान के प्रश्न पत्र दोपहर 3 बजकर 11 मिनट पर ‘ऑल प्रिंसिपल आगरा’ के नाम के एक Whatsaap ग्रुप पर विनय चौधरी नाम के एक व्यक्ति ने 9897525748 whatsaap नंबर से सांझा किया था. हालांकि पेपर शेयर होने के 1 मिनट बाद ही इस व्यक्ति ने डिलीट भी कर दिया था. लेकिन इस बीच यह क्वेश्चन पेपर कई ग्रुप तक शेयर हो चुका था.