मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां करीब 1 साल पहले अंजलि गर्ग नाम की महिला का मर्डर हुआ था। अंजली पेशे से एडवोकेट थीं। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेजा था। जमानत पर बाहर आए आरोपी नीरज शर्मा गुरुवार को अचानक एसएसपी ऑफिस पहुंचा और सारे राज उगल दिए। शूटर ने पुलिस को बताया, अंजलि गर्ग की हत्या उसके ससुराल वालों ने सुपारी देकर करवाई थी। इस कांड में ससुर, सास और पति शामिल थे। तीनों ने 20 लाख रूपए की सुपारी दी थी। हत्या के बाद तीनों पैसे देने से मुकर गए।
एक वर्ष पहले हुई थी महिला वकील की हत्या
मेरठ निवासी अंजली गर्ग की हत्या 7 जुलाई 2023 को शूटर्स ने कर दी थी। वह दुध लेकर घर लौट रही थी, तभी उन पर गोलियों की बारिश की गई थी। पुलिस ने हत्याकांड के आरोप में अंजली की सास सरला गुप्ता, ससुर पवन गुप्ता और पति नितिन गुप्ता को अरेस्ट किया था। पुलिस ने अपनी जांच में तीनों को क्लीन चिट देकर छोड़ दिया था। पुलिस ने नीरज शर्मा समेत 4 लोगों को अरेस्ट कर हत्याकांड का खुलासा किया था। तब पुलिस ने बताया था कि दो लाख की सुपारी देकर भाड़े के शूटरों से अंजली का मर्डर करवाया गया था। हत्या के साजिशकर्ता यशपाल, सुरेश भाटी और नीरज शर्मा थे। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया था।
20 लाख की दी थी हत्या की सुपारी
नीरज शर्मा को कोर्ट से जमानत मिल गई और वह जेल से बाहर आ गया। जमानत पर बाहर आया नीरज शर्मा गुरुवार को कप्तान से मिलने पहुंचा। आरोपी का दावा है कि अंजली की हत्या उसके पति, सास, ससुर ने मिलकर कराई है। नीरज ने कहा कि उसे सुपारी के 20 लाख रुपए अब तक नहीं मिले। उसे सुपारी की रकम नहीं मिली और जेल भी चला गया। नीरज ने पुलिस को अंजली उसके पति और अपने बीच हुई बातों की कॉल रिकार्डिंग और कॉल डिटेल भी दिखाई। नीरज का आरोप है कि पुलिस सारे सुबूतों की दोबारा जांच करे।
तीनों को पुलिस ने थाने से छोडा
नीरज ने एसएसपी दफ्तर पर अपनी शिकायत दी है। जिसमें लिखा कि उमेश विहार टीपी नगर में दिनांक 07-06-2023 को अधिवक्ता डॉक्टर अंजली गर्ग की सुबह 6ः30 मिनट पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार हत्या कर दी थी। उसके बाद पुलिस ने अधिवक्ता अंजली गर्ग के सास-ससुर व पति को गिरफ्तार किया था। दो दिन बाद पुलिस ने यशपाल, सुरेश भाटी, नीरज शर्मा व अनुज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। साथ ही अंजली के सुसराल वालों को छोड दिया था। जबकि अधिवक्ता अंजली को मरवाने में अंजली के ससुर पवन गुप्ता, सास सरला गुप्ता, पति नितिन गुप्ता और इनका साथी दुष्यन्त शर्मा का हाथ है।
इस वजह से तीनों का नहीं लिया नाम
नीरज शर्मा ने शिकायत में बताया कि अंजली के सास-ससुर पति व दुष्यन्त शर्मा ने मुझे दिनांक 28-05-2023 को अपनी दुकान बुलाया और कहा कि तुम अंजली को मरवा दो, इसने हमें परेशान कर रखा है। सारी प्रॉपर्टी अपने कब्जे में ले रखी है। और बहुत सारे मुकदमें हम पर भी कर रखे है। अंजली के मरने के बाद हम तुम्हें 20 लाख रुपए व पांच दुकान जो टीपी नगर में स्थित हैं वे तुम्हें देंगे। लेकिन हमारा कहीं भी नाम नहीं आना चाहिए। जब पुलिस ने हमें गिरफ्तार किया तो हमने अंजली के पति सास ससुर व दुष्यन्त का नाम नहीं लिया।
अपनी गलती का पश्चताप
नीरज ने शिकायत में बताया कि अब हमें अपनी गलती का पश्चताप है इसलिये हम सारी जानकारी दे रहे हैं। नीरज ने शिकायत में बताया कि अंजली की हत्या से पहले पवन गुप्ता व उसका पति मुझे डेली कहता था अंजली को मार दो। मैं समय खींचता रहा, लेकिन पवन गुप्ता व उसका पति मेरा ब्रेन वाश कर रहा था और दिन में कम से कम 8 से 10 बार फोन करता था। एक दिन दिनांक 02-06-2023 को पवन गुप्ता व अंजली के पति ने फोन करके अपनी दुकान पर बुलाया और कहा कि अंजली ने मुझे बहुत मारा और आए दिन मारती रहती है। तुम उसे आज ही खत्म कर दो। मैं तुम्हें तय की गई रकम से 5 लाख रुपये से ज्यादा दूंगा।
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
नीरज शर्मा की शिकायत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। जिस केस को पुलिस वर्क आउट कर चुकी थी, अब आरोपी की शिकायत के बाद नया मोड़ आ गया है। बता दें, अंजलि गर्ग का अपने सुसराल वालों से विवाद चल रहा था और वह अपने पति से अलग हो चुकी थी। आरोप है कि अंजलि गर्ग जिस मकान में रह रही थी, वह उसके पति का था और ससुराल जनों ने घर बेच दिया था। मगर, अंजलि इस घर को नहीं खाली कर रही थी और इसी बात को लेकर उसका अपने ससुर से विवाद चल रहा था। अंजली ने आरोप लगाया था कि उसका ससूर घर के बाहर और सार्वजनिक स्थानों पर उसे गालियां देता है। प्राइवेट पार्ट की तरफ गंदा इशारा करता है। ससूर बाजार में भी अंजली का पीछा करता था।
पुलिस ने ससुर को हिरासत में लिया
वहीं, हिरासत में लिए गए अंजलि के सुसर पवन कुमार ने बताया कि वह घर पर सो रहे थे और पुलिस उनको थाने ले आई। पवन ने बताया कि अंजलि से उनके बेटे का तीन साल पहले तलाक हो चुका था। जिस मकान में वह रह रही थी, उस पर अंजलि ने कब्जा कर रखा था, जबकि उसे हमने बेच दिया था। ससुर पवन कुमार का आरोप है कि तलाक के बदले अंजलि 5 दकानें भी ले चुकी हैं। ससुर ने आरोप लगाया कि अंजलि के कई गुंडों से भी संबंध हैं और कई बार उसे पिटवा चुकी है। जिसका मुकदमा भी दर्ज है।