Levana Hotel Fire: दोषी इंजीनियरों पर कसा शिकंजा, पुलिस ने नोटिस भेजकर 3 दिन के भीतर किया तलब, 6 पर कार्रवाई

लखनऊ के हजरतगंज के चार सितारा होटल लेवाना में लगी आग आज भी लोगों के जहन में दहक रही है। इस अग्निकांड में लखनऊ विकास प्राधिकरण के 23 इंजीनियरों और अधिकारियों को दोषी पाया गया था। हालांकि बाद में शासन की रिपोर्ट में कई लोगों को दोषमुक्त करार कर दिया गया था। वहीं शासन की रिपोर्ट के अनुसार शासन ने गृह, ऊर्जा, नियुक्ति, आबकारी और लखनऊ विकास प्राधिकरण के 15 अफसरों और अभियंताओं को दोषी पाया गया था। जिन्हें निलंबित कर दिया गया था।

3 दिन के भीतर किया तलब

इसके बाद चार सेवानिवृत अधिकारियों-अभियंताओं के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। वही अब इस मामले में पुलिस ने 6 इंजीनियरों पर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने इंजीनियरों पर एफआईआर दर्ज करने के बाद उन्हें नोटिस जारी करते हुए तलब किया है।

अगर तीन दिन में उपस्थित न होने पर उनपर विधिक कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि लेवाना अग्निकांड में प्राधिकरण ने 6 इंजीनियरों को दोषी मानकर निलंबित किया था।

हादसे के बाद से होटस सील

अब पुलिस ने सभी का बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दिया है। इससे पहले भी पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया था। लेकिन नोटिस देने के बाद भी किसी ने बयान दर्ज नहीं कराया। जिसके चलते पुलिस ने फिर से इंजीनियरों को नोटिस जारी किया है। बता दें कि हजरतगंज इलाके के होटल लेवाना में 5 सिंतबर की सुबह भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 10 लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद होटल को सील कर दिया गया था। वहीं अब लेवाना होटल को जमींदोज करने की तैयारी है। 

ये भी पढ़े-Ballarshah: फुटओवर ब्रिज से 60 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरे लोग, 1 महिला की मौत, घायलों के लिए 1 लाख से 50 हजार के मुआवजे का ऐलान 

Exit mobile version