होली का त्योहार रंगो का त्योहार हैं। जहां लोग एक दूसरे को गले लगाते है, फिर एक दूसरे को रंग लगाते है और प्रेम भाव से एक दूसरों को होली की शुभकामनाएं देते हैँ। वहीं इस बार होली का त्योहार 7 या 8 मार्च को मनाया जाएगा। जिसकी तैयारीयां अभी से सबके घरों में शुरू हो चूंकी हैं। बाजारों में भी होली की धूम दिखने लगी हैं। होली के लिए जगह-जगह पार्टियां आयोजित की गई हैं। वैंसे तो ऐसा कहा जाता है कि होली के दिन हमेशा पुराने कपड़े पहनने चाहिए ताकि नए कपड़े खराब ना हों। पर आज के समय में सेल्फी,फोटेज और वीडियो बनाने का काफा ट्रेंड है, जिसके चलते होली पार्टी के लिए भी लोग अच्छें से तैयार होकर जाते हैं।
वहीं होली के दिन हर कोई कूल दिखना चाहता हैं, और चाहता हैं कि होली पार्टी में जानें के लिए कुछ हटकर तैयार होना चाहता हैं। तो इसके लिए अब हम आपको बताएंगे की आप कैसे कूल दिखेंगे और बाकियों से हटकर दिखेंगे।
- वाईट कुर्ती के साथ छोटें- छोटें झुमके और डेनिम जिंस
अगर आप होली में सफेद रंग के कपड़े पहनने का सोच रहे हैं तो इसके साथ कंट्रास्ट के हिसाब से कपड़े पहनें। जैसे कि सफेद शर्ट के साथ आप कलरफुल शर्ट पहन सकते है। इसके साथ डेनिम जिंस या शॉर्टस भी पहन सकते हैं। ये होली पार्टी के लिए बेस्ट लुक होगा। वहीं लड़किया भी चाहें तो एक वाईट कुर्ती के साथ छोटें- छोटें झुमके और डेनिम जिंस ये आपके लुक को पूरा कंपलिट करेगा।
2. शॉट्स और वाइट टीशर्ट कैरी करें
होली के दिन अगर कुछ वेस्टर्न पहनना चाहती हैं और गुलाल खेलने के लिए कंफर्टेबल ड्रेस पहनना चाहती हैं तो आप शॉट्स और वाइट टीशर्ट कैरी करें।
3. होली के दिन पहनें साड़ी
अगर आप होली के दिन साड़ी के साथ कुछ क्रिएटिव करना चाहती हैं तो व्हाइट एंड फ्लोरल लुक आप कैरी कर सकती हैं। इसको आप शाम में पहन सकती हैं।
4. होली के दिन पहनें चूड़ीदार सलवार और अनारकली कट कुर्ती
अगर आप होली के दिन कुछ भारी या लहंगा जैसा नहीं पहनना चाहती तो आप चूड़ीदार सलवार और अनारकली कट कुर्ती के साथ चौड़ा दुपट्टा पहनने। ये आपको एक क्लासिक लुक देगा।