Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पालतू डॉगी मिनी ने अपने मालिक के बेटे की जान बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना दौराला थाना क्षेत्र के रामपुरी मोहल्ले में 2-3 मई की रात करीब 3 बजे हुई, जब एक जहरीला रसेल वाइपर सांप किसान कल्लू के घर में घुस आया।
परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे और कल्लू का बेटा गेट (Meerut News) के पास सोया था। सांप को देखते ही मिनी उससे भिड़ गई और जोर-जोर से भौंकने लगी। उसके भौंकने से परिवार की नींद खुली लेकिन तब तक सांप मिनी को कई बार डस चुका था। मिनी ने सांप को जबड़े में दबाए रखा और उसे छोड़ा नहीं भले ही सांप बार-बार उसे काट रहा था। परिवार ने लोहे की रॉड की मदद से सांप को पकड़ा उसे प्लास्टिक के डब्बे में बंद किया और जंगल में छोड़ दिया।
यह भी पढ़े: इज्जत के नाम पर हैवानियत! Meerut में ऑनर किलिंग में छात्रा का सिर काटा, मुट्ठी में मिला प्रेमी का नंबर
मिनी को तुरंत पशु चिकित्सालय ले जाया गया जहां 27 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उसने दम तोड़ दिया। परिवार ने बताया कि मिनी को एक महीने से कम उम्र में घर लाया गया था और उसे परिवार के सदस्य की तरह प्यार मिलता था। उसकी मौत से परिवार शोक में डूबा है। मेरठ के डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि यह सांप रसेल वाइपर था, जो अत्यंत जहरीला होता है।
परिवार ने वन विभाग (Meerut News) को सूचना नहीं दी जिसके कारण विभाग को घटना की जानकारी बाद में मिली। उन्होंने अपील की कि वन्य जीव दिखने पर तुरंत वन विभाग, पुलिस या जिला प्रशासन को सूचित करें ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो। डीएफओ ने कहा कि क्षेत्र में अन्य रसेल वाइपर की मौजूदगी की जांच की जाएगी। मिनी की वफादारी की कहानी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर लोग उसकी बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।