नई दिल्लीः BSF के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उस घुसपैठिए को काफी चेतावनी दी गयी लेकिन फिर भी उसने आक्रामक तरीके से बॉर्डर को लांगने की कोशिश की इसलिए खतरे को नज़र में रखते हुए उसे वही मार दिया गया।
इससे पहले बीते शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित डेरा बाबा नानक सेक्टर में चंदू वडाला पोस्ट के पास पाकिस्तानी तस्करों और सीमा सुरक्षा बल के जवानों में हुई मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिस वजह से उसे अमृतसर में एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसी के साथ जवानों ने एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय तस्करी को विफल किया था। बीएसएफ के जवानो ने उसके बाद आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी किया था। इस दौरान उन्हें 57.90 किलो हेरोइन, एक किलो 170 ग्राम अफीम, 2 पिस्तौल समेत भारी मात्रा में कारतूस मिले, तस्करी के लिए एक लम्बी पाइप का भी इस्तेमाल किया गया था।
(उज्ज्वल चौधरी)