‘रो एंड को कंपनी’ का Champions Trophy में दबदबा, Team India के बॉलर्स ने Pakistan को 241 रन पर समेटा

IND vs PAK Champions Trophy 2025 : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और भारत के बीच खेला जा रहा है। पाकिस्तान टीम के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया के बॉलर्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 241 रनों पर समेट दिया। भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट तो वहीं हार्दिक पांड्या ने दो, जबकि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक मिला। अब टीम इंडिया के ‘रो-को एंड कंपनी’ के सामने जीत के लिए लक्ष्य 242 रनों का है।

241 रन पर पाकिस्तान आलआउट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। हर्षित राणा ने खुशदिल शाह को कोहली के हाथों कैच कराया और पाकिस्तान की पारी समेट दी। खुशदिल ने 39 गेंद में दो छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। भारत ने वनडे में लगातार पांचवें मैच में विपक्षी टीम को 50 ओवर के अंदर ऑलआउट किया है। पाकिस्तान को बाबर आजम और इमाम उल हक ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को हार्दिक पांड्या ने तोड़ा। उन्होंने बाबर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। वह 26 गेंद पर पांच चौके की मदद से 23 रन बना सके।

अक्षर पटेल ने इमाम उल हक को किया रन आउट

बाबर के आउट होने के बाद अक्षर पटेल ने अगले ही ओवर में इमाम उल हक को रन आउट कर दिया। ह 26 गेंद में 10 रन बना सके। 47 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हुई। इस बीच शकील ने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ा। उन्होंने रिजवान को क्लीन बोल्ड किया। वह 77 गेंद में तीन चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही फिर से विकेट की झड़ी लग गई।

शकील ने बनाए 62 रन

पाकिस्तान की तरफ से शकील 76 गेंद में पांच चौके की मदद से 62 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। तैयब ताहिर चार रन और सलमान अली आगा 19 रन बनाकर आउट हुए। सलमान को कुलदीप और तैयब को जडेजा ने पवेलियन भेजा। शाहीन अफरीदी खाता नहीं खोल सके। नसीम शाह 14 रन और हारिस रऊफ आठ रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के खिलाफ कानपुर के कुलदीप ने फिर से अपनी फिरकी पर बैटर्स को डांस करवाया। चाइनामैन गेंदबाज की बॉलिंग का पाकिस्तान के बैटर्स के पास कोई तोड़ नहीं था। एक वक्त कुलदीप यादव हैट्रिक पर थे, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी।

भारत का पाकिस्तान पर दबदबा

भारत और पाकिस्तान 259 दिन बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ उतरीं। 2008 के मुंबई हमले के बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद है। अब दोनों टीमें अब केवल आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करती हैं। पिछली बार 9 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सामना हुआ था। वनडे फॉर्मेट में 14 अक्टूबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दोनों आखिरी बार भिड़ी थीं। दोनों बार भारत जीता था। आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें 21 बार आसने-सामने आ चुकी हैं। इनमें भारत को 17 बार और पाकिस्तान को 4 बार जीत मिली है।

भारत का कायम है दबदबा

भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान पर दबदबा बनाया है। वनडे वर्ल्ड कप में तीन दशकों के मुकाबलों के बावजूद पाकिस्तान अभी तक भारत को हरा नहीं सका है। भारत टी-20 वर्ल्ड कप में भी बढ़त बनाए हुए हैं, इसमें टीम ने 8 में से 7 मैच जीते हैं। भारत को सबसे यादगार जीत 2007 में मिली थी, जब फाइनल में टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी की कहानी थोड़ी अलग रही है, जिसमें पाकिस्तान ने अपने 5 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है। इसमें 2017 के फाइनल में उनकी शानदार जीत भी शामिल है।

2008 में भारत ने पाक का किया था दौरा

टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। 3 टेस्ट मैचों की उस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था। इस सीरीज के 2 मैच ड्रॉ रहे थे। पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का आखिरी दौरा किया था। उस दौरे पर 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की बाइलैटरल सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हारा था भारत

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद हो रहा है। 2017 में हुई पिछली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था।भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 180 रन के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। लंदन के द ओवल में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए। जबाव में भारतीय पारी 30.3 ओवर में 158 रन पर सिमट गई। इस मैच में पाक के लिए फखर जमान ने 106 बॉल पर 114 रन बनाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि, जमान पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

 

Exit mobile version