नई दिल्ली: ऑक्सफेम इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत ने 40 नए अरबपति अपनी सूची में शामिल किये है। सूत्रों के मुताबिक इन अरबतियों के पास इतनी धन राशि जमा है कि ये आने वाले 25 साल तक देश के सभी स्कूल को फण्ड दे सकते हैं। ऑक्सफैम इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले साल गरीबों की संख्या दोगुनी हो गई है, जबकि देश में 40 नए अरबपति बने हैं। इस बीच भारत अरबपतियों की संख्या के मामले में दुनिया के कई देशों से आगे निकल चुका है।
कोरोना महामारी के संकट काल में जहां एक ओर भारत में अरबपतियों की संख्या में इजाफा हुआ है, वहीं दूसरी ओर गरीबी भी तेजी से बढ़ती जा रही है। जबकि देश में 40 नए अरबपति बने हैं। अमीर लोगों की संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ है। कोरोना काल में भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति दोगुनी हो गई। इस बढ़ोतरी के साथ वर्तमान में देश के अरबपतियों की कुल संख्या 142 हो गई है।
ऑक्सफैम ने अपनी हालिया जारी रिपोर्ट में यह सिफारिश की है कि केंद्र सरकार को स्वास्थ्य और शिक्षा में निवेश करने के लिए देश की सबसे अमीर 10 प्रतिशत आबादी पर 1 फीसदी सरचार्ज लगाना चाहिए।
(उज्ज्वल चौधरी)