नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का पहले मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। भारत के गेंजबाजों के सामने यूएई की बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने जबरदस्त बॉलिंग की और यूएई को महज 57 रन पर आलआउट कर दिया। जवाब में भारतीय टीम ने 4.3 ओवर यानी महज 27 गेंदों में एक विकेट पर 60 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के सन्यास लेने के बाद टीम इंडिया पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए यूएई पहुंची। यहां भारतीय टीम का एशिया कप में यूएई के साथ मुकाबला था। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को नौ विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन बना पाई।
जवाब में भारतीय टीम ने 4.3 ओवर यानी महज 27 गेंदों में एक विकेट पर 60 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल (20) और सूर्यकुमार यादव (7) नाबाद रहे। यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने एक विकेट झटका। भारत के बल्लेबाजों ने विस्फोटक शुरूआत की। यूएई के गेंदबाजों पर भारतीय बल्लेबाज कहर बनकर टूट पडे। चुन-चुन कर हर गेंदबाज की धुनाई की। यही वजह रही कि टीम इंडिया सिर्फ 27 गेंदों में ये मुकाबला आसानी से जीत गई।
भारत की घातक गेंदबाजी यूनिट के खिलाफ यूएई के बल्लेबाजों का जोर नहीं चला और टीम महज 57 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। उनके आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। यूएई की पारी की शुरुआत कप्तान मोहम्मद वसीम और अलीशान शराफू ने की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया। पहला झटका टीम को 26 रन पर लगा, जब जसप्रीत बुमराह ने अलीशान शराफू (22 रन) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद मोहम्मद जोहेब (2 रन) भी 29 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए। नौवें ओवर में कुलदीप यादव ने कमाल दिखाया और एक ही ओवर में तीन विकेट झटके।
कुलदीप यादव ने राहुल चोपड़ा (3), कप्तान मोहम्मद वसीम (19) और हर्षित कौशिक (2) को पवेलियन भेज दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट अपने नाम किए। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली। यूएई की पूरी टीम बेहद सस्ते स्कोर पर सिमट गई और भारतीय गेंदबाजों का दबदबा पूरी पारी में देखने को मिला। इस मैच में कुलदीप यादव का जादू सिर चढ़कर बोला। चाइनामैन गेंदबाज ने अपनी फिरकी से यूएई के बैटर्स को नागिन डांस करवाया। एक वक्त लग रहा था कि कुलदीप यादव बड़ी आसानी से पांच विकेट अपने नाम कर लेंगे। उन्होंने दो ओवर में तीन विकेट अपने नाम कर लिए थे।
तभी सूर्य कुमार ने उन्हें बॉलिंग से हटा दिया। गेंद शिवम दुबे को थमा दी। शिवम दुबे ने घातक गेंदबाजी की। दुबे की स्विंग का तोड़ यूएई के बल्लेबाजों के पास नहीं था। दुबे ने तीन ओवर की गेंदबाजी की और तीन विकेट अपने नाम किए। कुल मिलाकर भारतीय टीम ने एशिया कप का आगाज शानदार तरीके से किया। आज के मुकाबले में भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतरी। जबकि सिर्फ तेज गेंदबाजी के तौर पर टीम में बुमराह थे। बुमराह को मदद करने के लिए हार्दिक और शिवम दुबे थे। भारत ने इस मैच में आलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दी। भारत का अगला मैच पाकिस्तान से हैं। ऐसे में यूएई पर मिली जीत पाक के खिलाफ टॉनिक का काम करेगी।