नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और भारत के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 241 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग की। फिर विराट कोहली ने अपना 51चां इंटरनेशनल शतक जड़कर टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दिला दी। इस विजय के साथ रोहित शर्मा की युवा बिग्रेड का सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का हो गया।
लदीप यादव ने तीन विकेट तो वहीं
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को चैंपियन ट्रॉफी 2025 का एक अहम मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान के कैप्टन रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया के स्पिनर्स और पेसरों की शानदार बॉलिंग के चलते पूरी पाकिस्तान टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट तो वहीं हार्दिक पांड्या ने दो, जबकि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक मिला। जवाब में टीम इंडिया ने धुआंधार बैटिंग की। विराट कोहली ने इस मैच में अपना 51वां शतक जड़ा तो श्रेयश ने भी 67 रनों की नाबाद पारी खेली। आखिर में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर चैंपियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग-लगभग पक्की कर ली है।
241 रन पर पाकिस्तान आलआउट
पाकिस्तान को बाबर आजम और इमाम उल हक ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई। बाबर 23 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने अगले ही ओवर में इमाम उल हक 10 पर आउट कर दिया। 47 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हुई। इस बीच शकील ने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ा। उन्होंने रिजवान को क्लीन बोल्ड किया। वह 77 गेंद में तीन चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए।
शकील ने बनाए 62 रन
पाकिस्तान की तरफ से शकील 76 गेंद में पांच चौके की मदद से 62 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। तैयब ताहिर चार रन और सलमान अली आगा 19 रन बनाकर आउट हुए। सलमान को कुलदीप और तैयब को जडेजा ने पवेलियन भेजा। शाहीन अफरीदी खाता नहीं खोल सके। नसीम शाह 14 रन और हारिस रऊफ आठ रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के खिलाफ कानपुर के कुलदीप ने फिर से अपनी फिरकी पर बैटर्स को डांस करवाया। चाइनामैन गेंदबाज की बॉलिंग का पाकिस्तान के बैटर्स के पास कोई तोड़ नहीं था। एक वक्त कुलदीप यादव हैट्रिक पर थे, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी।
वनडे में 14000 रन
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मुकाबले में नाबाद शतक जड़ा। किंग कोहली ने अपने वनडे में 14000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान हासिल की। कोहली दुनिया के ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में इतने रन बनाए हैं। उनसे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा वनडे में 14000 रन बना चुके हैं। कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 287 पारियों में वनडे पारियों में 14000 रन पूरे किए, जबकि सचिन ने इस उपलब्धि तक पहुंचने में 350 पारियां ली थी।
भारत का पाकिस्तान पर दबदबा
भारत और पाकिस्तान 259 दिन बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ उतरीं। 2008 के मुंबई हमले के बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद है। अब दोनों टीमें अब केवल आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करती हैं। पिछली बार 9 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सामना हुआ था। वनडे फॉर्मेट में 14 अक्टूबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दोनों आखिरी बार भिड़ी थीं। दोनों बार भारत जीता था। आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें 21 बार आसने-सामने आ चुकी हैं। इनमें भारत को 17 बार और पाकिस्तान को 4 बार जीत मिली है।
शानदार जीत भी शामिल
भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान पर दबदबा बनाया है। वनडे वर्ल्ड कप में तीन दशकों के मुकाबलों के बावजूद पाकिस्तान अभी तक भारत को हरा नहीं सका है। भारत टी-20 वर्ल्ड कप में भी बढ़त बनाए हुए हैं, इसमें टीम ने 8 में से 7 मैच जीते हैं। भारत को सबसे यादगार जीत 2007 में मिली थी, जब फाइनल में टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी की कहानी थोड़ी अलग रही है, जिसमें पाकिस्तान ने अपने 5 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है। इसमें 2017 के फाइनल में उनकी शानदार जीत भी शामिल है।
2008 में भारत ने पाक का किया था दौरा
टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। 3 टेस्ट मैचों की उस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था। इस सीरीज के 2 मैच ड्रॉ रहे थे। पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का आखिरी दौरा किया था। उस दौरे पर 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की बाइलैटरल सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी।
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हारा था भारत
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद हो रहा है। 2017 में हुई पिछली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था।भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 180 रन के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। लंदन के द ओवल में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए। जबाव में भारतीय पारी 30.3 ओवर में 158 रन पर सिमट गई। इस मैच में पाक के लिए फखर जमान ने 106 बॉल पर 114 रन बनाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि, जमान पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।