नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में पहली बार मैदान में आमने-सामने आई। महामुकाबले में पाक कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कुलदीप यादव ने कनपुरिया स्ट्राइल में पाक बल्लेबाजों को हौंका। गुजराती बापू अक्षर पटेल भी चमके और पाकिस्तान को महज 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 127 रन पर रोक दिया। जवाब में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर प्रचंड जीत दर्ज की।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महाबुकबाला दुबई में खेला गया। पाक कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहला ओवर हार्दिक ने डाला और पाकिस्तान के ओपनर को शून्य में आउट कर सनसनी मचा दी। अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह की यार्कर ने जादू बिखेरा और पाके दूसरे बल्लेबाज को आउट कर भारत की जीत की बुनियाद रखी। इसके बाद कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने अपनी फिरकी पर पाक के बल्लेबाजों को नागिन डांस करवाया। पाक बल्लेबाज एक-एक रन को तरसे और 20 ओवर में 127 रन ही बना सके।
जीत के लिए मिले 128 रन के टारगेट को हासिल करने के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर उतरे। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रनों की धुआधार पारी खेलकर पाक के सपनों पर पानी फेर दिया। तिलक वर्मा भी चमके और सूर्यकुमार यादव के साथ शानदार साझेदारी की। मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद वह पवेलियन की तरफ लौट आए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। ऐसा ही बाकी खिलाड़ियों ने भी किया।
पाकिस्तान टीम की बात करें तो उनकी बल्लेबाजी बेअसर साबित हुई। 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाए। उनके लिए साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। वहीं, भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह व अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट झटके। भारत के तीनों स्पिनरों ने जबरदस्त बॉलिंग की। पाक बल्लेबाज भारत की फिरकी को समझ नहीं पाए। कुलदीप यादव एक वक्त हैट्रिक पर थे। कुलदीप ने चौथी गेंद जबरदस्त तरीके से डाली। पाक बल्लेबाज उस गेंद पर बाल-बाल बचे।
भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी निराश नहीं किया और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत को एक बार फिर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों पावरप्ले में ही अपने विकेट गंवा बैठे। गिल 10 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिषेक ने 31 रन बनाए। इसके बाद मोर्चा कप्तान सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा के साथ संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। तिलक 31 रन बनाकर आउट हुए। फिर शिवम दुबे और सूर्यकुमार ने मिलकर भारत के लिए जीत की औपचारिकता पूरी की।
भारत के लिए सूर्यकुमार 47 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से तीनों विकेट सैम अयूब को मिले। भारत ने इसके साथ ही सुपर चार चरण के लिए दावा मजबूत कर लिया है। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाक क्रिकेटर्स से हाथ नहीं मिलाया। भारतीय टीम पाक से दूरी बनाकर रखी। इतना ही नहीं मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने अपने ड्रेसिंगरूम का दरवाजा तक बंद कर लिया।