Train Fare : भारतीय रेलवे ने ट्रेन किराया बढ़ाया, आज से लंबी दूरी की रेल यात्रा होगी महंगी, जानिए पूरा असर

भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर से ट्रेन किराया बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी लंबी दूरी की AC और नॉन-AC यात्रा पर लागू होगी, जिससे लाखों यात्री प्रभावित होंगे और रेलवे को अतिरिक्त आय मिलेगी।

Train Fare Hike:देशभर में ट्रेन से सफर करना महंगा हो गया है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। खास बात यह है कि यह बीते छह महीनों में दूसरी बार किराया बढ़ाया गया है। इस फैसले का सीधा असर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा, चाहे वे AC कोच में सफर करें या नॉन-AC में।

रेलवे के इस फैसले से दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-हावड़ा जैसे व्यस्त और प्रमुख रेल मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।अनुमान है कि इस किराया बढ़ोतरी से रेलवे को करीब 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। यानी यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ेगा, लेकिन रेलवे की कमाई मजबूत होगी।

नॉन-AC ट्रेनों में कितना बढ़ा किराया

साधारण यानी नॉन-AC ट्रेनों में सेकंड क्लास साधारण यात्रियों को राहत दी गई है। 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन 216 से 750 किलोमीटर की दूरी पर 5 रुपये, 751 से 1250 किलोमीटर पर 10 रुपये, 1251 से 1750 किलोमीटर पर 15 रुपये और 1751 से 2250 किलोमीटर की दूरी पर 20 रुपये तक किराया बढ़ा दिया गया है।

स्लीपर क्लास में यात्रा करने वालों को अब हर किलोमीटर पर 1 पैसा ज्यादा देना होगा। वहीं, फर्स्ट क्लास साधारण में भी 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। मेल और एक्सप्रेस नॉन-AC ट्रेनों में सेकंड क्लास, स्लीपर और फर्स्ट क्लास सभी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है।

AC यात्रियों पर भी असर

AC कोच में सफर करने वालों को भी अब ज्यादा किराया देना होगा। AC चेयर कार, AC 3 टियर, 3E, AC 2 टियर और AC फर्स्ट क्लास या एग्जीक्यूटिव क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू की गई है। इसका मतलब है कि लंबी दूरी की AC यात्रा अब पहले से महंगी होगी।

किन ट्रेनों पर लागू होगी बढ़ोतरी

किराया बढ़ोतरी का असर लगभग सभी प्रमुख और विशेष ट्रेनों पर पड़ेगा। इसमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी, अंत्योदय, गतिमान, युवा एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

अहम बातें जो जानना जरूरी है

पहली बात, उपनगरीय यानी लोकल ट्रेनों के सिंगल टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दूसरी, सभी तरह के सीजन टिकट, चाहे वे उपनगरीय हों या न हों, पहले जैसे ही रहेंगे।

तीसरी, रिजर्वेशन चार्ज और सुपरफास्ट चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

चौथी, GST पहले की तरह ही लागू रहेगा और किराया पहले की तरह राउंड ऑफ किया जाएगा।

पांचवीं, 26 दिसंबर से पहले खरीदे गए टिकटों पर नया किराया लागू नहीं होगा। हालांकि, 26 दिसंबर 2025 के बाद TTE द्वारा जारी किए गए टिकटों पर बढ़ा हुआ किराया वसूला जाएगा।

कुल मिलाकर, रेलवे का यह फैसला यात्रियों के लिए खर्च बढ़ाने वाला है, खासकर उन लोगों के लिए जो अक्सर लंबी दूरी की यात्रा करते हैं।

Exit mobile version