Make Child Study Easy: अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करे तो उसके सीखने और पढ़ने तरीके को सरल और दिलचस्प बनाना होगा। स्कूल में सीखी गई बातें भी बहुत ज्यादा आवश्यक होती है लेकिन घर बच्चों का प्रथम स्कूल होता है घर पर बच्चों एक अच्छा शांत माहौल देकर पर भी आप बच्चों को पढ़ाई की तरफ प्रेरित कर सकते हैं। इन आसान उपायों से उसके सीखने की प्रक्रिया को बेहतर किया जा सकता है। यहां 4 आसान तरीके बताए जा रहे हैं, जिनसे आप बच्चे की पढ़ाई को अधिक रुचिकर और प्रभावी बना सकते हैं। इनसे वह न सिर्फ पढ़ाई बल्कि स्कूल की अन्य कार्यक्रमों में भी सबसे आगे रहेगा
अखबार और अच्छी किताबें पढ़ने की डालें आदत
बच्चे को रोज़ाना अखबार या अच्छी किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करें। इससे उसका सामान्य ज्ञान बढ़ेगा और वह देश-दुनिया की घटनाओं को समझ सकेगा। साथ ही, आप घर के छोटे-छोटे निर्णयों में उसकी राय भी लें, जिससे उसे यह महसूस हो कि उसकी राय का महत्व है। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और निर्णय लेने की क्षमता में सुधार आएगा।
यह भी पढ़ें : एकनाथ शिंदे ने कलवा में महाविकास आघाड़ी पर किया जमकर हमला
बच्चों की पसंद का रखें ख्याल
बच्चे की पसंद का ध्यान रखें और उनमें उसका सहयोग करें। अगर उसे किसी खास चीज़ में दिलचस्पी है, तो उस पर बात करें। जैसे, अगर उसे घुड़सवारी में रुचि है, तो उससे जुड़ी रोचक जानकारी दें या उससे कहें कि वह घोड़ों के बारे में नई जानकारी खोजे। इससे बच्चे का बौद्धिक विकास होगा और नई चीजों को जानने की उत्सुकता भी बढ़ेगी।
अंक नहीं ज्ञान पर दे ध्यान
अंकों के बारे (Make Child Study Easy) में पूछने के बजाय, यह जानने की कोशिश करें कि वह स्कूल में क्या नया सीख रहा है। क्योंकि गधे के पीठ पर किताब रखने से वह ज्ञानी नहीं होता है।उसके पसंदीदा विषय में सीखी गई बातों को उसे अपने शब्दों में बताने के लिए कहें। इससे उसकी समझ बेहतर होगी। साथ ही, स्कूल के असाइनमेंट और नोट्स को बनाने में उसकी मदद करें ताकि वह पढ़ाई को बोझ महसूस न करे।
बनाएं शांत माहौल
घर पर पढ़ाई का एक शांत और आरामदायक माहौल बनाएं। बच्चे (Make Child Study Easy) के लिए एक आरामदायक स्टडी रूम तैयार करें और वहां उसकी ज़रूरत की चीजें जैसे पानी की बोतल, पेन और कुछ क्राफ्ट का सामान रखें, जिससे उसका ध्यान पढ़ाई पर लगा रहे और अपने बच्चों को गेम्स के द्वारा भी पढ़ाएं ताकि वह पढ़ाई को बोझ ना समझे।