सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को जान से मारने की धमकी, पुलिस सतर्क, शुरु हुई जांच

नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में आजाद समाज पार्टी की मुस्लिम भाईचारा कमेटी के जिला संयोजक शेख परवेज पासी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Chandrashekhar Azad

Chandrashekhar Azad : नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह धमकी पार्टी के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर वॉट्सऐप के माध्यम से भेजे गए संदेश के जरिए दी गई, जिसमें उन्हें दस दिन के अंदर हत्या की चेतावनी दी गई है।

जैसे ही यह खबर फैली, पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी रोष व्याप्त हो गया। इस संबंध में मुस्लिम भाईचारा कमेटी के जिला संयोजक शेख परवेज पासी ने नगीना थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि धमकी देने वाले ने न केवल सांसद की हत्या की बात कही, बल्कि यह भी दावा किया कि इसका अंजाम जल्द ही सभी के सामने आ जाएगा। यह धमकी भरा मैसेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

साइबर सेल से हो रही आरोपी की पहचान 

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगीना थाने के प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : दलित युवक की मौत पर पुलिस और भीम आर्मी आमने-सामने…

इसके साथ ही सांसद की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। फिलहाल, टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपी का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है और पुलिस जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

Exit mobile version