Ayodhya News : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दहशत का माहौल उस वक्त बन गया जब 10 से 15 जिलों के जिलाधिकारियों को उनके आधिकारिक ई-मेल पर धमकी भरे संदेश मिले। धमकी में स्पष्ट तौर पर कहा गया कि कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाया जाएगा। इन मेल्स के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।
राम मंदिर ट्रस्ट को आया धमकी भरा ईमेल
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट को भी एक धमकी भरा मेल भेजा गया है। सोमवार की रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट को ई-मेल के जरिए संदेश मिला, जिसमें साफ तौर पर लिखा था — “बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो।” इस मेल में राम मंदिर को बम से उड़ाने की बात कही गई है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रस्ट ने अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। मामले की जांच अब साइबर सेल के हवाले है।
धमकी की सूचना मिलते ही अयोध्या समेत अन्य जिलों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बाराबंकी, फिरोजाबाद, चंदौली और अलीगढ़ जैसे जिलों के डीएम ऑफिस को भी निशाना बनाने की धमकी मेल के जरिए दी गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये ई-मेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं।
बम स्क्वॉड और पुलिस ने की तलाशी
बाराबंकी जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी पर बम स्क्वॉड और पुलिस ने सघन तलाशी ली। हालांकि, यह धमकी फर्जी निकली, लेकिन सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए पूरे परिसर को खाली करवा दिया गया और जांच पूरी होने तक कड़ी निगरानी रखी गई। अलीगढ़ में भी डीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल मिलने के बाद जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया। कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराया गया, सभी गेट बंद किए गए और डॉग स्क्वॉड सहित सुरक्षा बलों को तैनात किया गया।
यह भी पढ़ें : मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी कनेक्शन! BSF की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा…
अलीगढ़ के क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने जानकारी दी कि फिलहाल मेल में किसी तरह की मांग नहीं की गई है, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच टीमें सक्रिय हैं और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद से राज्य के तमाम संवेदनशील जिलों में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है। प्रशासन अलर्ट पर है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।