नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। परंपरा के अनुसार, बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हो गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। इसी के साथ हंगामा के चलते लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
वहीं 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। लोकसभा सचिवालय ने रविवार को बताया कि संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू होकर 8 अप्रैल को समाप्त होगा। सत्र का पहला भाग 11 फरवरी तक चलेगा। 12 फरवरी से 13 मार्च तक का अवकाश होगा। इसके दौरान स्थायी समितियां मंत्रालयों/विभागों की अनुदान मांगों की जांच करेंगी और उस पर रिपोर्ट तैयार करेंगी। लोकसभा सचिवालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुल 29 बैठकें होंगी।