औरैया: 17 साल पहले सड़क हादसे में एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया था और बड़ी मुश्किल से उसकी जान बची थी। जिसके बाद उस शख्स ने लोगों की जान बचाने का बीड़ा उठा लिया और यह शख्स साइकिल पर हेलमेट लगाकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक कर रहा है। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव को देखते हुए वह लोगों को सुरक्षित होकर मतदान करने की भी अपील कर रहा है। इस शख्स का नाम रमेश प्रजापति है जिसको लोग हेलमेट बाबा के नाम से जानते हैं।
औरैया जनपद के रहने वाले रमेश प्रजापति इन दिनों जालौन में हेलमेट लगाकर साइकिल से मतदाताओं और बाइक चलाने वाले लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं, वह गांव-गांव शहर-शहर जाकर लोगों को यातायात के साथ-साथ सभी को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। ज्यादातर लोग नियमों का पालन करने की बजाय उसका उल्लंघन करते हुई ज्यादा देखे जाते हैं, लेकिन नियमों का पालन लोग तब करते है जब उनके साथ कोई हादसा हो जाये।
17 साल पहले हुई हादसे ने बदली जिंदगी
रमेश भी 17 साल पहले एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बड़ी मुश्किल से उनकी जान बची थी। जिसके बाद उन्होंने प्रण कर लिया कि वह लोगों की जिंदगी बचाने का काम करेंगे, तब से लेकर अब तक वह साइकिल से प्रतिदिन घर से निकलते हैं और वह लोगों को जगह जगह जाकर यातायात के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं। रमेश की खास बात यह है कि वह जब भी घर से साइकिल से निकलते हैं तो वह हेलमेट का प्रयोग अवश्य करते हैं। इसीलिए लोग उन्हें हेलमेट बाबा के नाम से भी जानते हैं। रमेश का कहना है कि 17 साल पहले उनके साथ जो हादसा हुआ था, उसी के बाद उन्होंने संकल्प लिया कि अब बाकी की जिंदगी लोगों को जागरूक करने और समाजसेवा में लगाएंगे और बस उसी दिन से साइकिल पर यातायात नियमों से संबंधित तख्तियां लगाकर खुद हैलमेट लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे है। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालकों को हैलमेट लगाकर ही बाइक या स्कूटर चलना चाहिए और यातायात नियमों का पालन करना चाहिये, जिससे उसकी जिंदगी और उससे जुड़ी परिवार की जिंदगी सुरक्षित रहती।
यातायात के साथ मतदान के प्रति भी कर रहे जागरूक
वर्तमान में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और चुनाव आयुक्त से लेकर जिला प्रशासन भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में जुटा है जिस को ध्यान में रखते हुए भी रमेश सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं उन्होंने कहा सभी लोग मत का प्रयोग जरूर करें। अपने मत को देश और प्रदेश के विकास में सहायक बनाएं एक अच्छी सरकार चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग जरूर करे।
(मुवीन खान)