नई दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान विटंर ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए चार दिन के दौरे पर बीजिंग पहुंचे थे। इसके आखिरी दिन उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इसी बीच उन्होंने कश्मीर का राग अलापा। हांलाकि दुनिया भर के सामने इस मुद्दे पर उन्हें सुझाव के आलावा कुछ नहीं मिला और चीन से भी उन्हें आश्वाशन के अलावा कुछ प्राप्त नहीं हुआ।
चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) में आ रही मुश्किलों और चीनी वर्कर्स पर हमले के मुद्दे को इमरान खान ने शी जिनपिंग के सामने रखा। कश्मीर को लेकर चीन की तरफ से कहा गया कि वो किसी भी एकतरफा कार्रवाई का विरोध करता है और कश्मीर मुद्दे को ठीक से और शांति से हल करने का आह्वान करता है।
इमरान खान यहां कश्मीर राग अलापते हुए चीनी अधिकारियो को कश्मीर की घटनाओं के बारे में सचेत किया। इस पर चीन की तरफ से कहा गया कि कश्मीर मुद्दा इतिहास का बचा हुआ विवाद है, जिसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर, सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर शांति से हल किया जाना चाहिए।
(उज्ज्वल चौधरी)