नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब के बीच खेला जा रहा है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 191 का टारगेट दिया है। जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी पंजाब की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पहली बार आरसीबी ने ऑन-बान और शान के साथ आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही आईपीएल को 8वां चैंपियन मिल गया। पहले सीजन से लीग का हिस्सा पंजाब किंग्स का इंतजार बढ़ गया। आरसीबी को चौथी बार फाइनल खेलने पर सफलता मिली। पंजाब किंग्स दूसरी बार फाइनल खेली और उपविजेता रही।
आईपीएल की शुरूआत 2008 से हुई थी, लेकिन आरसीबी और पंजाब आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए। दोनों टीमें ट्रॉफी पर कब्जे को लेकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरीं। इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। आरसीबी की शुरुआत विराट कोहली और फिल साल्ट ने की। साल्ट ने कुछ दर्शनीय शॉट जरूर लगाए। मैच के दूसरे ओवर में जेमिसन ने साल्ट को आउट कर दिया। साल्ट के सिर्फ 16 रन ही बनाए। इसके बाद मयंक अग्रवाल और कोहली ने पारी को संभाला। मयंक-विराट ने 6 ओवर यानी पहले पावरप्ले के बाद आरसीबी का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया।
7वें ओवर में श्रेयस ने चहल को गेंद सौंपी। चहल ने मयंक को आउट कर दिया। मयंक के बल्ले से केवल 24 रन ही आए। मयंक के आउट होने के बाद कोहली और कप्तान रजत पाटीदार के बीच अच्छी साझेदारी पनपी और दोनों ने आरसीबी को स्कोर 10 ओवर के बाद 89-2 पर पहुंचा दिया। लेकिन 11वें ओवर में ही जेमिसन ने कप्तान रजत पाटीदार को आउट कर दिया.। 15वें ओवर में आरसीबी को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब विराट कोहली को उमरजई ने आउट कर दिया। कोहली के बल्ले से 43 रन आए। इसके बाद लिविंग्स्टन और जितेश शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की।
दोनों धुआंधार बैटिंग कर रहे थे, तभी 17वें ओवर में लिविंगस्टन को जैमिसन ने आउट कर दिया। उनके बल्ले से केवल 25 रन आए। 18वें ओवर में जितेश शर्मा भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। शेफर्ड ने 8 गेंद में 17 रन बनाए। लेकिन आखिरी ओवर मे अर्शदीप ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर क्रुणाल पंड्या भी आउट हो गए पंड्या के बल्ले से 4 रन आए। 20 ओवर में आरसीबी ने 9 विकेट खोकर पंजाब के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा है। आरसीबी को उम्मीद थी कि टीम 200 का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आखिरी के ओवर में अर्शदीप का जादू चला। जबरदस्त यार्कर औीर स्विंग गेंदों से उन्होंने एक-एक कर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
191 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत अच्छी रही। पांचवें ओवर में पंजाब का स्कोर बिना विकेट के 43 रन था। तभी पंजाब को पहला झटका लगा। हेजलवुड की गेंद पर प्रियांश आर्या कैच आउट हुए। प्रियांश ने 19 गेंद में चार चौके की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। नौवें ओवर में 72 के स्कोर पर पंजाब को दूसरा झटका लगा। क्रुणाल पांड्या ने प्रभसिमरन को भुवनेश्वर के हाथों कैच कराया। पंजाब को 10वें ओवर में 80 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। कप्तान श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर आउट हुए। पंजाब को 13वें ओवर में 98 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। क्रुणाल पांड्या ने जोश इंग्लिस को लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। पंजाब को 17वें ओवर में दो झटके लगे। नेहल वढेरा के बाद मार्कस स्टोइनिस भुवनेश्वर के 17वें ओवर में आउट हुए। 18वें ओवर में 145 के स्कोर पर पंजाब को सातवां झटका लगा। यश दयाल ने ओमरजई को कैच आउट कराया।
आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया। विराट कोहली 2008 से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। लेकिन आरसीबी एक बार भी इससे पहले आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत सकी। इस जीत के साथ आरसीबी ने सूखे को खत्म कर दिया। बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब जीतने के साथ ई साला कप नामदे वाला नारा ई साला कप नामदू में बदल गया। ई साला कप नामदे का मतलब होता है इस साल कप हमारा होगा। ई साला कप नामदू का मतलब है इस साल कप हमारा है। आरस,ीबी का ये नारा सुपरहिट रहा। विराट कोहली की पत्नी भी मुस्काराई। खिलाडी भी जमकर नाचे। वहीं हार के बाद प्रीती जिंटा की आंख से आंसू छलक पड़े। श्रेयस भी उदास नजर आए।
बता दें, आईपीएल के 18 सालों में दोनों टीमों के बीच 36 मुकाबले हुए हैं, जिनमें जीत-हार का अनुपात 50-50 है। यानी दोनों ने 18-18 मैच जीते हैं। इन मैचों में आरसीबी का औसत स्कोर 160.17 रहा है, जबकि पंजाब किंग्स का औसत स्कोर 158 रहा है। विकेटों के मामले में भी दोनों लगभग बराबरी पर हैं। आरसीबी का औसत 5.83 विकेट प्रति मैच है, जबकि पंजाब का 5.89 विकेट। इस सीजन में दोनों का सामना पहली बार 18 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ। जहां पंजाब ने पांच विकेट से जीत हासिल की। 20 अप्रैल को आरसीबी ने पलटवार किया और पंजाब को सात विकेट से हराया। दोनों टीमों को एक और मौका प्लेऑफ में मिला, जहां आरसीबी ने पंजाब को आठ विकेट से हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाई। यानी इस सीजन में हेड-टू-हेड में आरसीबी ने पंजाब को दो बार हराया है।
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)
प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (सी), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमिसन, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)
फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड.