नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर पर नौ विकेट के नुकसान पर 190 रन बाए। अब ऋषभ पंत की बिग्रेड को जीत के लिए 191 बनाने हैं। आज के मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। वहीं ट्रेविड हेड ने हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। जबकि झांसी के राजकुमार अनिकेत ने भी विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 36 रन बनाए, जिसमें पांच गगनचुंबी छक्के शामिल हैं।
शार्दुल ठाकुर ने हैरादाबाद को दूसरा झटका दिया
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। हैदराबाद को पहला झटका पारी के तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने दिया। उन्होंने अभिषेक शर्मा को निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ छह रन बना सके। शार्दुल ठाकुर ने हैरादाबाद को दूसरा झटका दिया। उन्होंने ईशान किशन को अपना शिकार बनाया। वह खाता भी नहीं खोल सके। हैदराबाद को तीसरा झटका प्रिंस यादव ने दिया। उन्होंने सेट बल्लेबाज ट्रेविस हेड को बोल्ड किया। वह 28 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए।
ट्रेविस हेड ने 47 रनों की पारी खेली
हैदराबाद को चौथा झटका हेनरिक क्लासेन के रूप में लगा। वह दूसरा रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए। हैदराबाद को पांचवां झटका नितीश कुमार रेड्डी के रूप में लगा। वह 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हैदराबाद के विकेट के गिरने का सिलसिला जारी है। झांसी के युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने आखिरी में हाथ खोल और छोटी लेकिन विस्फोटक पारी खेली। अनिकेत ने 36 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच छक्के मारे। अनिकेत के अलावा ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली।
ठाकुर ने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की
लखनऊ के लिए शार्दुल के अलावा आवेश, दिग्वेश, बिश्नोई और प्रिंस यादव ने एक-एक विकेट चटकाया। आज के मैच में ठाकुर ने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा (6) और ईशान किशन (0) को लगातार गेंदों पर आउट किया। इसके बाद आखिरी ओवरों के दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अभिनव मनोहर (2) और मोहम्मद शमी को पवेलियन की राह दिखाई। इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 34 रन दिए। वह अपने अब तक के आईपीएल करियर में 97 मैचों में 29.22 की औसत और 9.21 की इकॉनमी रेट के साथ 100 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 307 रन बनाए हैं।
कौन हैं अनिकेत वर्मा
अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। जिसके कारण हैदराबाद एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रही। अनिकेत वर्मा का जन्म पांच फरवरी साल 2002 में उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में हुआ था। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में वह मध्य प्रदेश की तरफ से शिरकत करते हैं। अनिकेत दाहिने हाथ के बल्लेबाज एवं दाहिने हाथ से ही मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं। हाल ही में बीसीसीआई की तरफ से आयोजित किए गए पुरुष अंडर-23 वनडे अंतर राज्यीय टूर्नामेंट में अनिकेत कर्नाटक के खिलाफ उम्दा शतकीय पारी के बाद सुर्खियों में आए थे। इससे पहले उनका बल्ला तमिलनाडु में आयोजित अखिल भारतीय बुची बाबू टूर्नामेंट में भी जमकर चला था। यहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था।
बेस प्राइस 30 लाख में खरीदा
अनिकेत की क्षमता को पहचानते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान वर्मा को उनके बेस प्राइस 30 लाख में खरीदा। इससे पहले सीजन से पहले एक इंट्रा-स्क्वाड मैच में उन्होंने केवल 16 गेंदों पर 46 रन बनाकर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वहीं रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज की श्रेणी में रखा। टीम के छठवें बल्लेबाज वह मैदान पर उतरे और तीन गेंद में एक छक्का और एक रन बनाए। चौथी गेंद पर बाउंड्री के चक्कर में तुषार देशपांडे की गेंद पर वह कैच आउट हो गए। आज के मैच भी अनिकेत ने छक्को से ही डील किया।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स
सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जैम्पा, वियान मुल्डर।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग 11
एएडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव।
इम्पैक्ट प्लेयर्स
शाहबाज अहमद, मणिमारन सिद्धार्थ, मिचेल मार्श, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह।