नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 में बल्ले से ऐसी गदर काटी की पंजाब के गेंदबाजों को चेहरों से हवाईयां उड़ने लगी। युवराज सिंह के चेले ने छक्के-चौकों की बारिश कर सबका दिल जीत लिया। सिर्फ 40 गेंदों में शतक जड़कर धुआंधार बैटर्स ने ऑन-बान और शान के साथ जेब से पर्ची निकाली और हैदराबाद टीम की ऑनर को दिखाकर कह दिया कि वारंज आर्मी इन बैक। मैदान पर मौजूद प्रीती जिंटा निराश दिखीं। हार के कारण उनकी आंखें भर रही हैं। उन्हें यकीन था कि पंजाब ये मुकबाला आसानी से जीत जाएगा पर ऐसा हुआ नहीं। हैदराबाद ने प्रीती जिंटा की टीम को आठ विकेट से हराकर नया कीर्तिमान गढ़ा।
अभिषेक ने जेब से निकाली सफेद पर्ची
अभिषेक शर्मा ने आज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक ऐसी पारी खेली जिसके लिए यह तीन शब्द अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय भी कम पड़ जाएं। लगातार असफलताओं के बाद आलोचनाएं झेल रहे युवराज सिंह के शागिर्द अभिषेक शर्मा ने पंजाब को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और तूफानी शतक ठोकने के बाद सफेद पर्ची पूरे मैदान में दिखाई। सफेद पर्ची में लिखी इबारत में काव्य मारन को इमोशनल कर दिया। काव्य मरण उसे पर्ची को देखकर खुशी से तालियां बजाने को मजबूर हो गई। दरअसल उसे पर्ची पर से शर्मा ने लिखा था This One For the Orange Army यानि शतक ऑरेंज आर्मी के नाम ।
शतक ऑरेंज आर्मी के नाम किया
बता दें, आईपीएल की शुरुआत होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल का इस बार सबसे प्रमुख दावेदार माना जा रहा था। क्योंकि काव्य मरण की इस टीम में अभिषेक शर्मा ट्रेवल्स है। टीम में क्लासेंन इशान किशन जैसे धुआंधार तूफानी बल्लेबाज है। लेकिन ऑरेंज आर्मी ने इस पूरे आईपीएल में बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन किया। यही वजह रही कि जब अभिषेक शर्मा ने शतक ठोका तो उसके बाद सफेद पर्ची में उसने इस शतक को ऑरेंज आर्मी के नाम किया। अभिषेक शर्मा ने पंजाब के गेंदबाजी की बेरहमी से पिटाई की। 40 गेंदों पर शतक जड़ा और धुआंधार 142 रन भी बनाए। अभिषेक की पारी के चलते हैदराबाद ये मुकाबला जीतने में कामयाब रही।
दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हैदराबाद ने चेस किया
दरअसल, आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए। हैदराबाद ने दो विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाकर ये मुकाबला अपने नाम पर कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज कर दिखाया। इससे पहले सबसे बड़ा सफल रन चेज पंजाब किंग्स के नाम था। टीम ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रन बनाए थे। ओपनर अभिषेक शर्मा आईपीएल में बतौर भारतीय हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोरर बने। उन्होंने 141 रन की पारी खेली।
अभिषेक शर्मा ने बनाए कई रिकार्ड
सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने कल दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 171 रन जोड़े। इससे पहले 2019 में जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिलकर 185 रनों की शानदार साझेदारी की थी। अभिषेक शर्मा बतौर भारतीय आईपीएल की एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बने। उन्होंने कल 141 रन की पारी खेली। इससे पहले 2020 में केएल राहुल ने बेंगलुरु के खिलाफ पंजाब के लिए खेलते हुए नबाद 132 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए किसी पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने कल अपनी पारी में 10 छक्के जड़ दिए। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के नाम था।
मोहम्मद शमी का नहीं चला जादू
आईपीएल इतिहास में मोहम्मद शमी ने किसी मैच में दूसरी सबसे महंगी बॉलिंग की। शमी ने कल बिना कोई विकेट के 75 रन खर्च किए। इसी साल हैदराबाद में खेले गए मैच में जोफ्रा आर्चर ने 76 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया, जो आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा गेंदबाजी प्रदर्शन था। मोहम्मद शमी के पहले ओवर में पंजाब के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने लगातार चार चौके मारे। फिर दो छक्के और एक चौका जड़ा। आखिरी ओवर फिर मोहम्मद शमी ने डाला। इस ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने शमी की चार गेंदों पर लगातार चार छक्के मारे। शमी ने इस ओवर में 27 रन दिए। मोहम्मद शर्मी फिलहाल इस आईपीएल में अभी तक कुछ खास नहीं कर रहे। अमरोहा एक्सप्रेस का जादू आईपीएल में नहीं चल रहा।