नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। किसी ने सच ही कहा है ‘दुबे जी आए थे चौबे बनने और उन्हें छब्बे बनकर वापस लौटना पड़ा’…। प्रयागराज महाकुंभ में आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह ने खूब सुर्खियां बटोरीं। आईआईटी बाबा ने महाकुंभ में हैरतअंगेज दावे किए। भक्तों को चमत्कार दिखाकर अपना प्रशंसक बनाया। बाबा ने ऐसे-ऐसे बयान दिए, जो सोशल मीडिया से लेकर टीवी-अखबार में हेडलाइन बने। आईआईटी बाबा ने भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर भी एक बड़ी भविष्यवाणी की थी। खुद को भगवान का अवतार बताने वाले बाबा ने कहा थ कि चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान, भारत को आसानी से हरा देगा। पर ऐसा हुआ नहीं। बाबा के दावे को विराट कोहली ने अपने 51वें शतक से चकनाचूर कर दिया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में आईआईटी बाबा भी हरदिन सुर्खियों में छाए हुए हैं। बाबा खुद को ईश्वर का अवतार बताते हैं और देश ही नहीं बल्कि विदेशों के बारे में बड़ी-बड़ी भविष्यवाणियां कर रहे हैं। कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी बाबा ने चैंपियन ट्राफी को लेकर की थी। बाबा ने दावा किया था कि दुबई में खेले जाने वाला मुकाबला भारत हार जाएगा। पाकिस्तान टीम आसानी से टीम इंडिया को हरा देगी। बाबा ने विराट कोहली को भी चैलेंज किया था। उन्होंने कहा था कि जाओ विराट कोहली से कह दो कि वह ये मैच जीतकर दिखाएं। बाबा की ये भविष्यवाणी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। भारतीय प्रशंसक भी हैरान थे। कुछ लोगों ने तो बाबा की बातों पर विश्वास करते हुए लिखा था कि वह आज का मैच नहीं देखेंगे।
विराट कोहिली ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी
पर आईआईएन बाबा के बाबा के बड़बोले पन की हवा कुछ ही घंटे बाद निकल गई। जब भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से पटखनी देकर चैंपियंस ट्रॉफी से ही बाहर कर दिया। और जिस विराट कोहली को लेकर आईआईटीएन बाबा ने दावा किया था इस विराट कोहिली ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी और जबरदस्त शतक ठोक कर बता दिया कि बाबा की भविष्यवाणी दरअसल खुद को मीडिया में बनाए रखने की है। भारत की जीत के बाद अब यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर बाबा की क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि बाबा ढोंगी हैं और ऐसे संतों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स बाबा की फोटो के साथ कैप्शन में विराट कोहली के बारे में लिख रहे हैं।
कौन हैं आईआईटीएन बाबा
आईआईटीएन बाबा का असली नाम अभय सिंह है। जिन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। अध्यात्म से जुड़ने से पहले उन्होंने कनाडा में कुछ वर्षों तक नौकरी भी की थी। मगर वहां दिल नहीं लगने की वजह से उन्होंने अध्यात्म की तरफ रुख किया महाकुंभ 2025 में आईआईटी की नौकरी छोड़कर साधु बनकर अभय सिंह ने खूब सुर्खियां बटोरी। मीडिया ने जमकर अभय सिंह को कवर किया और नशे की हालत में अभय सिंह के दिए गए एक-एक उलूल जुलूल बयान को खूब सुर्खियां मिलीं। इंस्टाग्राम पर आईआईटीएन बाबा के मात्र 6 हजार फॉलोअर थे, जो अब बढ़कर चार लाख से ज्यादा हो चुके हैं।
भारत की धमाकेदार जीत
चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी और टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन ही बना सका। इसके बाद पाकिस्तान से मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का हो गया है, जबकि पाकिस्तान आईसीसी एवेंट से लगभग-लगभग बाहर हो गया है। आज के मुकाबले में भारतीय टीम ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप, हार्दिक, अक्षर और जडेजा ने शानदार बॉलिंग की तो वहीं कोहली ने शतक जड़कर टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई।
बाबा जी किंग कोहली बने 14 हजारी
आईआईटीएन बाबा ने विराट कोहली को लेकर जो दावा किया वह गलत साबित हुआ। किंग कोहली का बल्ला एकबार फिर पाकिस्तान के खिलाफ चला। उन्होंने रनों को चेस करते हुए नाबाद शतक जड़ा। इतना ही नहीं किंग कोहली ने अपने वनडे में 14000 रन भी पूरे कर लिए हैं। कोहली दुनिया के ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में इतने रन बनाए हैं। उनसे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा वनडे में 14000 रन बना चुके हैं। कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 287 पारियों में वनडे पारियों में 14000 रन पूरे किए, जबकि सचिन ने इस उपलब्धि तक पहुंचने में 350 पारियां ली थी।