Bumps on F and J Keys: आज के दौर में कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल हर कोई करता है, चाहे वह छात्र हो या ऑफिस में काम करने वाला कोई प्रोफेशनल। हम दिनभर कंप्यूटर पर टाइपिंग करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि कीबोर्ड के F और J बटन पर हल्की सी उभरी हुई लाइन क्यों होती है? अगर आपने कभी ध्यान दिया है तो यह सवाल आपके मन में जरूर आया होगा। चलिए, आज हम आपको इसका आसान जवाब बताते हैं।
होम रो क्या होता है?
कीबोर्ड पर टाइपिंग करते समय उंगलियों को जहां रखा जाता है, उसे ‘होम रो’ (Home Row) कहा जाता है। इसमें A, S, D, F, J, K, L और ; बटन शामिल होते हैं। इस लाइन को मिडिल रो भी कहा जाता है। F और J बटन के ऊपर जो उभार होता है, वह टाइपिंग शुरू करने की सही जगह बताता है। जब हम टाइपिंग करते हैं तो उंगलियों को बिना देखे सही जगह पर रखना जरूरी होता है। F और J बटन पर बनी यह लाइन आपको महसूस कराती है कि आपकी उंगलियां कहां रखी हैं। इससे आप कीबोर्ड पर बिना देखे टाइपिंग कर सकते हैं।
टाइपिंग स्पीड और Accuracy में कैसे मददगार?
जब हम कीबोर्ड को बार-बार देखने लगते हैं तो टाइपिंग की स्पीड कम हो जाती है और गलतियां भी ज्यादा होती हैं। लेकिन अगर आप सीधे स्क्रीन देखकर टाइप करते हैं तो आपकी स्पीड भी अच्छी रहती है और गलतियां भी कम होती हैं।
F और J बटन पर बनी उभरी हुई रेखा से टाइपिंग के दौरान पता चलता है कि आपकी उंगलियां सही बटन पर हैं या नहीं। खास बात यह है कि ये लाइन नेत्रहीन लोगों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। वे सिर्फ इस उभार को महसूस करके समझ जाते हैं कि उनकी उंगलियां कहां रखी हैं और वे आराम से टाइप कर सकते हैं।
क्यों है ये डिजाइन जरूरी?
कीबोर्ड का यह डिजाइन यूं ही नहीं बनाया गया है। इसका मकसद लोगों को आसानी से टाइप करना सिखाना है। खासकर जो लोग टच टाइपिंग (बिना देखे टाइपिंग) करते हैं, उनके लिए ये लाइन बेहद मददगार होती है। इससे उनके हाथों की पोजीशन सही बनी रहती है और वे जल्दी व सही टाइप कर पाते हैं।