NIA Raid: पटना में गजवा-ए-हिंद के एडमिन दानिश के घर NIA की रेड, 4 घंटे चली छापेमारी, कई कागजात जब्त

बिहार: पटना में PFI से जुड़े मामलों को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल मंगलवार सुबह छह बजे फुलवारी शरीफ में दो जगहों पर NIA ने छापेमारी की. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने गजवा-ए-हिंद के आरोपित मरगूब दानिश के घर चली चार घंटे की छापेमारी में कई कागजात जब्त किए. जिसके बाद टीम सीलबंद लिफाफे में कागजात को लेकर रवाना हो गयी है. इस दौरान दानिश के परिवार को दूर ही रखा गया था. हालांकि दानिश की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. दानिश को गजवा-ए-हिंद का एडमिन बताया गया है.

मरगूब अहमद उर्फ दानिश पर आरोप है कि PFI के बैनर तले भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश रची गई थी. इसके लिए टाइमलाइन भी तय कर ली गई थी। भारत में दहशतगर्दी के लिए गजवा-ए-हिन्द का मॉडल तैयार किया गया था. इसकी कमांड पाकिस्तान के हाथ में थी. यह खुलासा शुक्रवार को फुलवारी शरीफ से मरगूब अहमद दानिश की गिरफ्तारी के बाद हुआ था. गौरतलब है कि पुलिस ने कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पटना आगमन से एक दिन पहले 11 जुलाई को इस आतंकी नेटवर्क का खुलासा किया था.

4 घंटे चली छापेमारी, कई कागजात जब्त

प्रधानमंत्री भी इनके निशाने पर थे. अब तक गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस और गिरफ्तारियां कर रही है. इसी सिलसिले में दानिश को पकड़ा गया था. पुलिस को दानिश के स्मार्टफोन से कई बेहद संवेदनशील जानकारियां मिली हैं. पुलिस के मुताबिक, दानिश ही गजवा-ए-हिन्द मॉडल को ऑपरेट कर रहा था. यह मॉडल बिहार में 2016 से काम कर रहा था जिसकी भनक अब जाकर भारतीय खुफिया एजेंसियों को लगी है. आपको बता दें कि, देशभर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी कनेक्शन को लेकर कई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी की. NIA की ये कार्रवाई राजधानी दिल्ली समेत 50 अलग-अलग जगहों पर हुई.

इसे भी पढ़ें – NIA Raid: आतंकियों और ड्रग तस्करों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-पंजाब समेत 50 जगहों पर छापेमारी

Exit mobile version