पटना: बिहार में बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल का एक बयान सोशल मीडिया पर धुएं की तरह वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि मुसलमानों को वोट के अधिकार से वंचित कर देना चाहिए। उनके इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर उनपर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। बीजेपी नेता ने इस बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा कि इस बयान को गलत तरीके से हवा दी जा रही बल्कि इस बयान का कारण एआईएमआईएम नेता के द्वारा दिए गए बयान की प्रतिक्रिया मात्र है।
पत्रकारों ने जब बीजेपी नेता से पूछा कि एआईएमआईएम के विधायक ने मांग की है कि देश में मुस्लिम आबादी को उनकी जनसंख्या के आधार पर अधिकार दे देना चाहिए। इसी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘ 1947 में धर्म के नाम पर देश का विभाजन हुआ था, मुसलमानों को उनका देश मिल गया था और उन्हें वहां चले जाना चाहिए था।’ इसके साथ ही हरि भूषण ठाकुर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि – सरकार को मुसलमानों से उनके वोट करने का हक वापस ले लेना चाहिए। फिलहाल इस बयान से सियासी गलायरियों में अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गयीं हैं
(निशांत दीक्षित)