नई दिल्ली डिजिटल डेस्क। झारखंड-महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दल सड़क पर उतर चुके हैं। वाररूप में बैठकों का दौर जारी है और उम्मीदवारों के नाम भी फाइनल किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के बाद बृहस्पतिवार को कांग्रेस पार्टी ने भी अपने 21 कैंडीडेटों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर दी। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया गया है। अब दोनों दिग्गज नई दिल्ली सीट पर आमने-सामने होंगे।
केजरीवाल के खिलाफ संजीव दीक्षित को टिकट
दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की उपस्थिति में सीडब्ल्यूसी की बैठक में उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी दी गई। जिसमें संजीव दीक्षित का भी नाम हैं। उन्हें अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव के मैदान में उतारा गया है। जबकि कांग्रेस की जारी लिस्ट में इसबार प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को बल्लीमारान और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को पड़पड़गंज से उम्मीदवार बनाया। रागिनी नायक को वजीरपुर से टिकट मिला है।
आप ने घोषित किए 31 कैंडीडेट
दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पहले ही उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है। 9 दिसंबर को पार्टी ने 20 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया का चुनाव क्षेत्र बदल दिया था। सिसोदिया अभी पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें जंगपुरा सीट से चुनावी जंग में उतारा है। पटपड़गंज सीट से अवध ओझा मैदान में होंगे। इससे पहले 21 नवंबर को आप ने 11 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे। पार्टी अब तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। पार्टी ने 16 विधायकों को इस बार अभी तक टिकट नहीं दिया है। इस तरह 51 प्रतिशत सीटिंग विधायकों को इस बार पार्टी ने मौका नहीं दिया है।
बीजेपी ने अभी तक नहीं जारी की सूची
आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस की ओर से भी कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट आ चुकी है। इंतजार अब बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट का है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही कि दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी में हो सकते हैं। जानकार बताते हैं कि जनवरी में बीजेपी की भी पहली लिस्ट आ सकती है। जानकार बताते हैं कि इसबार दिल्ली की कुर्सी के लिए कांटे की टक्कर होगी। कांग्रेस ने जिस तरह से तैयारी है, ऐसे में मुकाबला त्रिकोड़ीय होने के पूर-पूरे आसार हैं।
कभी भी हो सकता है तारीखों का ऐलान
देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल के शुरू में ही असेंबली इलेक्शन होने हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली पुलिस और तमाम अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की। इन तैयारियों को देखकर लग रहा कि किसी भी समय दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि चुनाव आयोग अगले 48 घंटे में तारीखों का ऐलान कर सकता है।
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार
संदीप दीक्षित- नई दिल्ली
देवेंद्र यादव – बादली
रोहित चौधरी – नांगलोई
रागिनी नायक – वजीरपुर
अभिषेक दत्त – कस्तूरबा नगर
अनिल चौधरी – पटपड़गंज
मुदित अग्रवाल – चांदनी चौक
हारून यूसुफ – बल्लीमारान
अली मेहंदी – मुस्तफाबाद
अब्दुल रहमान – सीलमपुर (मौजूदा विधायक)
आदर्श शास्त्री- द्वारका
अरुणा कुमारी- नरेला
मंगेश त्यागी- बुराड़ी
शिवांक सिंघल- आदर्श नगर
जयकिशन- सुल्तानपर माजरी (एससी)
प्रवीण जैन- शालीमार बाग
अनिल भारद्वाज- सदर बाजार
पीएस बावा- तिलक नगर
राजेंद्र तंवर- छतरपुर
जय प्रकाश- अंबेदकर नगर (एससी)
गर्वित सिंघवी- ग्रेटर कैलाश