महायुति की प्रचंड जीत के बाद लीक हो सीएम का ‘नाम’, जानिए किस नेता के हाथों में होगी महाराष्ट्र की कमान

Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत, महाविकास अघाड़ी चल रही पीछे। देवेंद्र फडणवीस हो सकते हैं अगले सीएम।

Maharashtra Assembly Election Results 2024 News 

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई। 23 नवंबर की सुबह से मतगणना का कार्य शुरू हुआ। दोपहर आते-आते बीजेपी वाली महायुति को प्रदेश में प्रचंड जीत मिलने जा रही है। रूझानों में 225 सीटों पर महायुति ने बढ़त बनाई हुई। जबकि महाविकास अघाड़ी 54 सीट पर आगे चल रही है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और 125 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में अब मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्रों की मानें को महायुति से एकनाथ शिंदे के स्थान पर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी जा सकती है।

125 सीटों पर बीजेपी की बढ़त

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी का जादू सिर चढ़कर बोला। पीएम नरेंद्र मोदी के एक हैं तो सेफ, सीएम योगी आदित्यनाथ का बंटेंगे तो कटेंगे के साथ ही देवेंद्र फडणवीस का धर्मयुद्ध वाला नारा महाविकास अघाड़ी पर भारी पड़ गया। मतगणना के दौरान महायुति प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रही है। महायुति की 225 सीट पर बढ़त है। महाविकास अघाड़ी 54 सीटों पर आगे चल रही है। अकेले बीजेपी 125 से ज्यादा सीटें जीत रही है। यानी वह अकेले बहुमत से सिर्फ 20 सीट दूर है। ऐसे में देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना तय नजर आ रहा है।

2019 में 105 सीटें जीती थी बीजेपी

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2024 में बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ी और 125 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़कर 55 सीटों पर जीत रही है। जबकि अजीत पवार की एनसीपी 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। महायुति की तीनों पार्टियां मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस शाम को बीजेपी पार्टी दफ्तर जाएंगे। फिर मीडिया के सामने आएंगे और अपनी बात रखेंगे।

सीएम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

महायुति की बंपर जीत में बीजेपी का हिस्सा बेशक अहम दिखाई दे रहा है। लेकिन, महायुति को इस मुकाम तक पहुंचाने में एकनाथ शिंदे की भूमिका का नकारा नहीं जा सकता है। अपने सौम्य व्यवहार और बेजोड़ नीतिगत फैसलों की बदौलत शिंदे ने महाराष्ट्र के वाटरों में अच्छी-खासी पैठ बनाई। वहीं, डिप्टी सीएम रहते हुए देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की महाभारत में शिंदे के मजबूत सारथी के रूप में भूमिका निभाई। ऐसे में अब महाराष्ट्र के अगले सीएम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सूत्र बताते हैं कि बीजेपी हाईकमान ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगा दी है। जबके शिंदे केंद्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं।

बीजेपी को रिटर्न गिफ्ट दें शिंदे

बता दें, शिवसेना में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद ही महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनी। उस समय 105 सीटों वाली बीजेपी ने तय किया कि वह शिंदे के नेतृत्व में आए नए दल को समर्थन देगी। शिंदे को सीएम पद मिला, जबकि बीजेपी नेतृत्व ने फडणवीस को उनका डिप्टी बनने का निर्देश दिया। बीजेपी की इस सदाशयता ने महायुति सरकार का पूरा कार्यकाल बिना किसी खींचतान के निपटा। ऐसे में अब जबकि भाजपा अपनी जीत के आंकड़े को और बढ़ाकर 125 से ऊपर ले जाती दिख रही है, तो समय आ गया है कि एकनाथ शिंदे अब बीजेपी को रिटर्न गिफ्ट में सीएम की कुर्सी सहज सौंप दें।

शिंदे को बनाया जा सकता केंद्र में मंत्री

देवेंद्र फडणवीस एक बार पहले भी पांच साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। पिछले पांच साल उन्होंने जैसा धैर्य रखा है, अब बीजेपी नेतृत्व उन्हें आज्ञाकारी नेता होने का पुरस्कार सीएम बनाकर देग सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि शिंदे को मोदी सरकार की केंद्रीय कैबिनेट में कोई बड़ा मंत्रालय सौंपा जाएगा। ताकि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी के नेताओं और वोटरों में शिवसेना को मजबूती से स्थापित किया जा सके. और यह बताया जा सके कि बाल ठाकरे की विरासत के असली हकदार वे ही हैं। उन्हें वैसा ही सम्मान दिया जा रहा है, जैसा कि बाल ठाकरे के समय शिवसैनिकों को दिया जाता था।

अगले सीएम का नाम तय करेंगे

वहीं सीएम को लेकर एकनाथ शिंदे ने फिलहाल इतना ही कहा है कि महायुति में ऐसा कोई फॉर्मूला तय नहीं था कि जिसकी ज्यादा सीटें होंगी उस पार्टी का सीएम बनेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महायुति के नेता बैठेंगे और आपस में अगले सीएम का नाम तय करेंगे। उधर, एनसीपी नेता अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा ने अपने पति को सीएम बनाए जाने की मांग की है। सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस का अगला सीएम बनना लगभग-लगभग तय हैं। बीजेपी हाईकमान ने इस पर शिंदे से बात कर ली है।

Exit mobile version