अयोध्या: उत्तर प्रदेश के चुनावी मौसम में रामनगरी अयोध्या स्थित डीएम आवास के बोर्ड का रंग बदलने से सियासत काफी तेज हो गई है। इन दिनों जब चुनावी सरगर्मियां अपने चरम पर हैं तो दूसरी ओर प्रशासन के सख्त रवैए से एक जूनियर इंजीनियर की नौकरी खतरे में आ गई है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अयोध्या में डीएम आवास के बाहर लगे बोर्ड का रंग भगवा से हरा करने पर पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग के जूनियर इंजीनियर की नौकरी दांव पर लग गई। आवास के बोर्ड का रंग बदले जाने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में अब लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर को पदमुक्त कर दिया गया है। अयोध्या के आला अधिकारी इस विषय में फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक ज्यादा सवाल जबाव करने पर अधिकारी रटा रटाया जवाब देते हुए कहते हैं कि ऊपर से आदेश है हम तो सरकारी नुमाइंदे हैं। सियासी लोग और राजनीतिक पंडित इस मामले को अलग रंग देते हुए दिखाई दे रहें हैं। इसी कड़ी में ये लोग तंज भरी भाषा में इसको सरकार बदलने का संकेत करार दे रहें हैं। प्रशासन की ओर से लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार शुक्ला को बिना किसी पूर्व जानकारी उनको उनके पद से निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि डीएम आवास के बाहर लगे बोर्ड का रंग योगी सरकार के आने के बाद भगवा रंग से पेंट करवाया गया था। ये मामला इसलिए और तूल पकड़ रहा है क्योंकि रंग बदलने का खेल छठे चरण की वोटिंग के दिन हुआ था। फिलहाल अभी भी जिला अधिकारी समेत कोई भी आला अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रहे हैं।
(निशांत दीक्षित)