कप्तान जोश बटलर और एलेक्स हेल्स के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां 13 नवंबर को उसका सामना पाकिस्तान से होगा।
इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 168 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मैच के बाद भारत के कप्तान रोहत शर्मा का दर्द छलका और अपने बयान में उन्होंने टीम के लेकर कई महत्वपूर्ण बातें की।
मैच के बाद रोहित ने कहा “हमारा आज का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक है। मुझे लगता है कि हमने अच्छा स्कोर बनाया था, लेकिन गेंद के साथ हमारा प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। यह ऐसा विकेट नहीं था, जहां कोई टीम 16 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर सकती है। हम आज गेंद के साथ कमाल नहीं कर पाए।”
सेमीफाइनल मैच के दबाव पर बात करते हुए रोहित ने कहा “जब नॉकआउट मैचों की बात आती है, तो यहां दबाव को सोखना जरूर हो जाता है। यह हर व्यक्ति पर निर्भर करता है। आप किसी को दबाव को संभालना नहीं सिखा सकते। जब ये लोग आईपीएल में प्लेऑफ खेलते हैं तो वहां भी काफी ज्यादा दबाव होता है और वे इसे संभालने में सक्षम हैं। जिस तरह से हमने गेंदबाजी की शुरुआत की वह सही नहीं था। हम थोड़े नर्वस थे, लेकिन आपको सलामी बल्लेबाजों को भी श्रेय देना होगा। उन्होंने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया।”
रोहित ने आगे बताते हुए कहा “जब भुवी ने पहला ओवर फेंका तो उनकी गेंद स्विंग हो रही थी, लेकिन उनकी लाइन लेंथ सटीक नहीं थी। हम कसी हुई गेंदबाजी करना चाह रहे थे। हम उनको शॉट खेलने के लिए जगह नहीं देना चाहते थे, क्योंकि मैदान का एक हिस्सा ऐसा था, जहां जमकर रन आए थे। अगर हम सही जगह पर गेंदबाजी करते और बल्लेबाज रन बनाता तो इसे स्वीकार किया जा सकता है, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी हम मुश्किल में थे, लेकिन मुझे लगता है कि उस दिन हमने अपनी हिम्मत को बनाए रखा और अच्छा प्रदर्शन किया।”
मैच में क्या हुआ
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और केवल 9 रनों के कुल स्कोर पर केएल राहुल क्रिस वोक्स का शिकार बने। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत का स्कोर 50 के पार ले गए। 56 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा 27 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और 14 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर सॉल्ट को कैट थमा बैठे। यहां से कोहली और हार्दिक ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 136 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर कोहली 50 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का दूसरा शिकार बने। अंत के ओवरों में हार्दिक ने आतिशी पारी खेलकर भारत का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 तक पहुंचाया। हार्दिक पारी की आखिरी गेंद पर हिट विकेट हो गए।
इंग्लैंड के लिए कप्तान जोश बटलर ने 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की बदौलत नाबाद 80 व एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 4 चौके और सात छक्के की बदौलत
नाबाद 86 रन बनाए। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के कारण इंग्लैंड ने 10 विकेट से मैच अपने नाम किया।