IPL 2022 DC vs PKBS: कोरोना संक्रमण से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को पंजाब किंग्स से होगा तो दोनों टीमों के पावर हीटर्स पर सभी की नज़र होगी. ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिचेल मार्श (Mitchelle Marsh) को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
दिल्ली टीम में संक्रमितो की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. इसकी वजह से बीसीसीआई (BCCI) ने मैच पुणे की बजाय मुंबई के ब्रेबोर्न के स्टेडियम में कराने का फैसला किया है.
मंगलवार को कराई गई जाँच में बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दिल्ली के पास डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ और कप्तान ऋसभ पन्त जैसे अक्रमिक खिलाड़ी है जबकि पंजाब के पास शिखर धवन, फ़ार्म में चल रहे लियाम लिविंग्स्टोन और शाहरुख़ खान है. सफ़लता की कुंजी अब बल्लेबाजी ही शाबित हो सकती है.
कप्तान मयंक अग्रवाल की हुई वापसी
पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल अपनी अंगूठे पर लगी चोट से उभरकर वापसी ले चुके है. मुंबई इंडियन्स के खिलाफ धवन शानदार फार्म में थे लेकिन वह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. अब एक बार फिर मयंक के साथ अच्छी पारी देखने को मिल सकती है.
पिछले मैचो के दौरान जीतेश शर्मा अच्छे फिनिशर के तौर पर खुद को शाबित कर चुके है. लेकिन लिविंग्स्टन को छोड़कर सनराईजर्स के खिलाफ कोई नहीं चल सका, 33 गेंद में 60 रन बनाकर अपना नाम बनाया था. पंजाब की राह उतनी आसान नहीं होगी क्यूंकि सामना फार्म में चल रहे चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव से है जो अब तक 11 विकेट ले चुके है.
अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के अलावा तेज गेंदबाद खलील अहमद भी ख़तरनाक साबित हो चुके है. वही मुस्ताफिजूर रहमान को बेहतर गेंदबाज़ी करनी होगी जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 48 रन दिए थे. पंजाब की गेंदबाज़ी की कमान कैगिसो रबादा के हाथ में होगी.
वार्नर और पंत पर अहम् ज़िम्मेदारी
पंजाब ने छह में से तीन मैच जीते और तीन मैच हारे है, जबकि दिल्ली ने पांच में से दो मैच ही जीते है, जबकि उनके पास शानदार खिलाडियों की फ़ौज है. वार्नर ने आरसीबी के खिलाफ 38 गेंद में 66 रन बनाये थे. उनके अलावा पंत से बड़ी पारी की उम्मीद है, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 17 गेंद में 34 रन बनाये थे. मार्श की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर मंदीप सिंह या सरफराज खान उतर सकते है.
(By: Abhinav Shukla)