ENG vs NZ Predicted Playing 11: World Cup 2023 का आगाज मैच, जानिए अहमदाबाद की Weather/Pitch Report और हेड टू हेड रिकॉर्ड

ENG vs NZ photo

नई दिल्ली. 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप  ( World Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के पहला मुकाबला पिछली बार की डिफेंडिंग चैंपियन और रनअप टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा.

अहमदाबाद में World Cup 2023 का पहला मैच

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच  ( World Cup 2023)  गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा, आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैच के दौरान वेदर और पिच रिपोर्ट कैसी रहने वाली है, पुराने रिकॉर्ड क्या हैं और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 क्या रहेंगी.

ये भी पढ़ें- World Cup: 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत, जानिए टूर्नामेंट का पूरा पैटर्न

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का रिकॉर्ड

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 26 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें से घरेलू टीम यानी भारत की 10 मैचों में जीत और मेहमान टीम को 8 मैचों में जीत मिली है. वहीं न्यूट्रल टीम के पक्ष में 8 मुकाबले गए हैं.

टॉस जीतने वाली टीम की 15 मैचों में और हारने वाली टीम को 11 मैचों में जीत मिली है. पहले बैटिंग करने वाली टीम 14 तो गेंदबाजी करने वाली टीम को 12 जीत नसीब हुई है.

बता दें नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उच्चतम स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 365 रन है, जो साउथ अफ्रीका ने साल 2010 में भारत के खिलाफ बनाया था. सबसे न्यूनतम स्कोर 85 रन जिम्बाब्वे ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे.

अगर स्टेडियम के हाईएस्ट रनचेज की बात करें तो साल 2002 में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ किया था. इस मैदान पर एक पारी का औसत रन 242 रन है.

वेदर रिपोर्ट

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. खेल के समय अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां पर बारिश की कोई भी संभावना नहीं है.

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के पिच की बात करें तो टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं. क्योंकि दूसरे पारी में बल्लेबाजी करना आसान होगा. शाम के समय गेंदबाजों को ओस के कारण मुश्किलात का सामना करना पड़ सकता है.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड

गौरतलब है कि वनडे में इंग्लैडं और न्यूजीलैंड के बीच कुल 95 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से अंग्रेज टीम के पक्ष में 45 तो कीवियों के पक्ष में 44 मुकाबलों का नतीजा गया है. जबकि 4 बेनतीजा और 2 मुकाबला टाई रहा है.

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11

World Cup 2023 :- जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, आदिल रशीद, डेविड विली, सैम करन और मार्क वुड।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11

World Cup 2023 :- डेवन कॉनवे (विकेटकीपर), विल यंग, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), रचिन रविंद्र, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी।

Exit mobile version