Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IND vs ENG: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को किया क्लीन स्वीप, झूलन गोस्वामी को दी यादगार विदाई

IND vs ENG: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को किया क्लीन स्वीप, झूलन गोस्वामी को दी यादगार विदाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर एक दिवसीय श्रृंखला पर कब्जा जमा लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी(Jhulan Goswami) को जीत के साथ विदा किया। गोस्वामी ने इंग्लैंड के साथ एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी मैच को खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा पहले ही कर दी थी। इंग्लैंड की सरजमीं पर 36 साल बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक दिवसीय श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया है।

भारत की ओर से दिए 170 रन के लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम (इंग्लैंड) 43.4 ओवर में 153 रन पर ही सिमट गयी। इंग्लिश टीम के लिए एमा लैंब (21) और कप्तान एमी जोंस (28) ने थोड़ा संघर्ष दिखाया। हालांकि चार्ली डीन ने 47 रन की पारी खेलकर टीम की जीत की उम्मीद को जिंदा रखा लेकिन दूसरे छोर लगातार गिर रहे विकेट ने लक्ष्य को काफी मुश्किल कर दिया। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने चार विकेट झटके जबकि दो विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ को और एक विकेट दीप्ति शर्मा को मिला। वहीं संन्यास लेने वाली झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट झटके।

Source – BCCI Women (Twitter)

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 45.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पावरप्ले में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पारी को कुछ देर संभालकर रखा और 79 गेंद में 50 रन की जुझारू पारी खेली। जबकि शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया खाता भी नहीं खोल सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 9 गेंदों में 5 रन बनाए। हालांकि दीप्ति शर्मा ने एक छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दीप्ति 106 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनकी इस संघर्षपूर्ण पारी की वजह से भारतीय टीम 169 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। इंग्लैंड की तरफ से केट रॉस ने चार विकेट लिए। जबकि सोफिया एस्केलेस्टन और फ्रेया कैम्प को दो-दो विकेट मिले। फ्रेया डेविस और चार्ली डीन के खाते में एक-एक विकेट रहा।

Source – BCCI Women (Twitter)

झूलन गोस्वामी का करियर-

झूलन गोस्वामी महिला क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। 20 साल 261 दिन तक चले क्रिकेटिंग करियर में झूलन ने 284 मैचों में 355 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम महिला विश्व कप में भी सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 34 विश्व कप मैचों में 43 विकेट लिए हैं। यही नहीं, झूलन के नाम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे अधिक ओवर फेंकने (2270.2) का रिकॉर्ड भी है। झूलन ने गेंद के साथ बल्ले से भी पिच पर रंग जमाया है। उन्होंने अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर में तीन अर्धशतक की मदद से 1924 रन बनाए हैं।

सभी आंकड़ों के अलावा झूलन गोस्वामी एकदिवसीय क्रिकेट में 10000 गेंद फेंकने वाली एकमात्र खिलाड़ी भी हैं।

बता दें कि झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर एक बायोपिक भी बन रही है, जिसका नाम ‘चकदा एक्सप्रेस’ है। क्रिकेट की दुनिया में झूलन ‘चकदा एक्सप्रेस’ के नाम भी मशहूर हैं।

Exit mobile version