टैस्ट मैच के एक ओवर में 35 रन बन जाना ये वाक्य सुनने में ही अजीब लगता है क्योंकि टैस्ट मैच में ओवरों से ज्यादा अहमियत विकेट की होती है जिस कारण टैस्ट मैच में ही सबसे ज्यादा मेडिन ओवर फेंके जाते हैं और 1 ओवर में 35 रन तो हमें T20 फॉर्मेट में भी कभी-कभी ही देखने को मिलते हैं, लेकिन रूकिए ये कारनामा 2 जुलाई को एक टैस्ट मैच में ही हुआ है और एक ओवर में ये 35 रन किसी स्टार बल्लेबाज़ ने नहीं बल्कि एक फुल टाइम मेन बॉलर ने बनाए हैं।
ये स्टार गेंदबाज़ कोई नहीं बल्कि भारत के कप्तान बूम-बूम बुमराह हैं । जसप्रीत बुमराह ने 2 जुलाई को स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 35 रन ठोक डाले। बुमराह ने ब्रॉड की कुटाई जिस अंदाज़ में की उसे देखकर हर भारतीय को 2007 वर्ल्ड कप की याद जरूर आई होगी जब युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के ठोककर इतिहास बना दिया था।
भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल की टैस्ट सीरीज़ का 5वां और आखरी मैच 1 जुलाई से एज़बेस्टन में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने के बाद भारत के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के टीम की कमान दे दी गई। बुमराह कप्तान क्या बने उनका तो अंदाज़ ही बदल गया, और अंदाज़ भी इस कदर बदला कि बुमराह ने पूर्व क्रिकेट सेंसेशन ब्रायन लारा का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़कर World Record अपने नाम कर लिया। जसप्रीत बुमराह वैसे तो भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक हैं मगर उन्होनें ये वर्ल्ड रिकॉड अपनी गेंद से नहीं बल्कि अपने बल्ले से हासिल किया है।
आइए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे बने टैस्ट मैच के एक ओवर में 35 रन –
टॉस हारकर भारत की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी और भारत के टॉप 4 बल्लेबाज फ्लॉप रहे, जिसके बाद ऋषभ पंत ने 146 और रिंद्र जड़ेजा ने 104 रन बनाकर टीम को 300 रनों का स्कोर पार कराया। मैच धीरे धीरे आगे बढ रहा था तभी मैच का 84वां ओवर फेंकने के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड को चुना गया। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह स्ट्राइक पर थे जिनके साथ दूसरे छोर पर शार्दुल ठाकुर खड़े थे।
ब्रॉड की पहली गेंद पर बुमराह ने शॉट लगाया और फाइन लेग कि दिशा में चौका लगा दिया।
इसके बाद वाली गेंद वाइड थी जो कीपर की पहुंच से बाहर थी और भारत को पीछे का चौका मिल गया।
अब दो गेंदों में ब्रॉज 9 रन खा चुके थे जिसके बाद उन्होनें एक नॉ बॉल फेंक दी जिसपर बुमराह ने शानदार शॉट लगाते हुए छक्का जड़ दिया
इस छक्के के बाद मानो शेर के मुंह में खून लग गया हो , बस फिर क्या था ब्रॉड ने दूसरी बॉल दोबारा फेंकी जिसपर बुमराह ने कमाल का चौका जड़ दिया।
तीसरी गेंद पर लेग साइड में बुमराह ने एक और चौकी ठोक दिया और चौथी गेंद पर भी चौका जड़ कर बुमराह ने मारे ब्रॉड की कमर ही तोड़ दी हो।
इसके बाद पांचवी गेंद पर तो बुमराह ने धोनी का नटराज शॉट खेलते हुए शानदार छक्का लगा दिया।
और ओवर की आखरी गेंद पर बुमराह ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी।
तो इस तरह स्टुअर्ट ब्रड द्वारा फेंके गए पारी के 84वे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 35 रन ठोक डाले । ब्रॉट इस वक्त ठीक उस तरह हंस रहे थे जिस तरह वे तब हंस रहे थे जब युवराज सिंह ने उनके ओवर में 6 छक्के लगाए थे।