नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 (IND vs SA 3rd T20) मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचूरियन के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस हार कर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 219 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका के बैटर्स ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 208 रन ही बना सके। ऐसे में सूर्या एंड युवा बिग्रेड ने 11 रन से मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया की तरफ से तिलक वर्मा ने धुआंधार शतक जड़ा। जबकि अभिषेक शर्मा ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए फिफ्टी जड़ दी।
तिलक वर्मा ने जड़ा शतक
साउथ अफ्रीका (IND vs SA 3rd T20) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने शुरुआती ओवर में ही संजू सैमसन का विकेट गंवा दिया था। सैमसन लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हुए थे। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा मैदान पर उतरे और अभिषेक शर्मा के साथ क्रीज पर डट गए। दोनों ने 107 रनों की साझेदारी की। अभिषेक अर्धशतक लगाने के बाद 25 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक के आउट होने के बाद तिलक ने अपनी पारी जारी रखी और पहले अर्धशतक लगाया और फिर शतक जड़ने में भी सफल रहे। तिलक 56 गेंदों पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से 107 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
रमनदीप सिंह का डेब्यू
भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक रन, हार्दिक पांड्या ने 18 रन, रिंकू सिंह ने आठ रन और रमनदीप सिंह ने 15 रनों का योगदान दिया। वहीं, अक्षर पटेल एक रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका के लिए आंदिले सिमलाने और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटके, जबकि मार्को येनसेन को एक विकेट मिला। तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। गेंदबाज आवेश खान की जगह रमनदीप सिंह को शामिल किया गया है। रमनदीप इस मुकाबले से टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया। रमनदीप को अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कैप पहनाई।
208 रन ही बना सकी साउथ अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 208 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को येनसेन ने शानदार बल्लेबाजी की और 17 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली। येनसेन ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंतिम ओवर में अर्शदीप ने उन्हें आउट कर दक्षिण अफ्रीका की अंतिम उम्मीद भी तोड़ दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिच क्लासेन ने 22 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप ने तीन विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती को दो और हार्दिक पांड्या तथा अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया अपडेट
200 प्लस रन का बनाया रिकार्ड
इस साल यह आठवीं बार है जब भारत ने टी20 (IND vs SA 3rd T20) में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। भारतीय टीम एक कैलेंडर वर्ष में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक बार 200$ स्कोर करने वाली पहली टीम बन गई है। उसने इस मामले में बर्मिंघम बियर्स और जापान को पीछे छोड़ा। बर्मिंघम बियर्स ने 2022, जबकि जापान ने इस साल टी20 में सात-सात बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया है। भारत ने पिछले साल टी20 में कुल सात बार 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था। भारत 2024 में आठ बार 200 प्लस रन बना चुका है। जबकि 2023 में सात बार 200 प्लस का आंकड़ा टीम इंडिया ने पार किया था।
अर्शदीप सिंह ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का रिकार्ड
अर्शदीप सिंह इसके साथ ही भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप ने क्लासेन को आउट करने के साथ ही भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया था। अर्शदीप के नाम 92 विकेट हो गए हैं और उन्होंने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। उनके आगे अब स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने इस प्रारूप में 96 विकेट लिए हैं। वहीं वरूण चक्रवर्ती के नाम भी एक शानदार रिकार्ड दर्ज हो गया। उन्होंने टी20 मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। वरूण से पहले आर अश्विन ने एक सीरीज में 9 विकेट लिए थे। पर वरूण अश्विन से आगे निकल गए हैं। उन्होंने तीन मैच में 10 विकेट लिए। दूसरे टी20 मैच में चक्रवर्ती ने पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। तीसरे मुकाबले में भी उन्होंने दो विकेट लिए, जबकि पहले मैच में उन्होंने तीन विकेट झटके थे।
51 गेंदों में तिलक का शतक
तिलक वर्मा ने 51 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड पर एक साथ कब्जा जमाया। तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 191.07 की स्ट्राइक रेट से 56 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 7 शानदार छक्के लगाए। साउथ अफ्रीका का कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाया और वह नाबाद पवेलियन लौटे। तिलक वर्मा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में चयन नहीं हुआ था। शिवम दुबे के चोटिल होने के कारण वर्मा का मौका मिला और उन्होंने शतक जड़कर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पुख्ता कर दी है। आज के मुकाबले में एकबार फिर अक्षर पटेल ने मिलकर का उड़ते हुए कैच पकड़ा। और जीत में ये कैच अहम साबित हुआ।