भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की ODI श्रंखला का आगाज हो चुका है, इस सीरीज के बाद 29 जुलाई से दोनों टीमें 5 मैचों की T20 सीरीज में भिड़ेंगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को इस सीरीज में आराम दिया गया है। अगर विराट कोहली की बात करें तो वे न तो इस दौरे की ODI टीम का हिस्सा हैं और ना ही T20I टीम का हिस्सा हैं। विराट के इस दौरे पर ना आने को लेकर वेस्ट इंडीज टीम के कोच फिल सिमंस काफी निराश हैं और उन्होने बड़ी बात कह डाली है।
फिल ने कहा कि हम बेस्ट खिलाड़ियों के साथ मैच खेलना चाहते थे मगर उनके यानी विराट के टीम में ना होने से वे निराश हैं।
फिल सिमंस ने विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘वह लोग दौरे पर नहीं आए, इससे मैं बिल्कुल खुश नहीं हूं. क्योंकि आप बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ ही मैच खेलना पसंद करते हैं. यह हम सभी जानते हैं कि विराट के रिकॉर्ड ही खुद बता देते हैं कि वह एक ऑलटाइम बेस्ट प्लेयर हैं. इसलिए हां, मैं निराश हूं और अच्छा होता कि वो यहां होते. मुझे पूरा यकीन है कि सभी लोगों को यह सीरीज बेहद पसंद आएगी.’
हर समय कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता
कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट मैच में 31 (11, 20) रन बनाए थे. इसके बाद दो टी20 मैचों में सिर्फ 12 (1, 11) रन बनाए. विराट ने इनके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली, जिसके दो मैचों में सिर्फ 33 (16, 17) रन बनाए. इस पर कोहली की जमकर आलोचना हो रही है.
इन आलोचनाओं पर फिल सिमंस ने कहा, ‘आलोचनाएं तो हर जगह हैं. मुझे यकीन है कि लोग चाहते हैं कि कोहली हर टाइम अच्छा ही प्रदर्शन करें, लेकिन कोई भी व्यक्ति हर समय ऐसा नहीं कर सकता.’